भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दो दिवसीय तेलंगाना के दौरे पर है। शिवराज सिंह चौहान आज वारंगल में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रमों के तहत डमेरा, हनुमाकोडा, हसनपारथी समेत विभिन्न स्थानों पर जनता को पूर्व मुख्यमंत्री संबोधित करेंगे।सुबह 8:45 पर भद्रकाली मंदिर, वारंगल में दर्शन एवं पूजन करने के बाद शिवराज प्रातः 11 बजे ग्राम डमेरा विधानसभा पाराकल में विकसित भारत कार्यक्रम के अंतर्गत संबोधन करेंगे।शाम 4 बजे हसनपारथी में विकसित भारत कार्यक्रम के अंतर्गत भी उनका संबोधन होगा।बता दें किपूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दोनों काफी चर्चाओं का विषय बने हुए हैं। भारत संकल्प यात्रा को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री आए दिन नए-नए क्षेत्र का दौरा करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान लोगों के बीच में उनके लिए काफी लोकप्रियता देखने को मिल रही है। वे जहां भी जाते हैं लोग उनसे लिपटकर इमोशनल होते हुए नजर आते हैं।
भारत की प्राण शक्ति बहुत से लोगों को दिखाई नहीं देती: आरएसएस प्रमुख
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने मंगलवार को कहा कि भारत के पास अपनी प्राण शक्ति है, लेकिन यह कई लोगों को दिखाई नहीं देती क्योंकि उनकी…