टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में गाय के इलाज को लेकर एक संत ने वेटरनरी डॉक्टर की चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी। संत ने गर्भवती गाय की डिलीवरी के लिए डॉक्टर को कॉल किया था, लेकिन डॉक्टर के पहुंचने के पहले ही बछड़े की मौत हो गई। जिससे नाराज संत ने मौके पर पहुंचे डॉक्टर की चप्पलों से पिटाई कर दी। घटना के बाद डॉक्टर सहित पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने थाना कोतवाली पहुंचकर आरोपी संत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। फिलहाल, पुलिस आरोपी संत के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुट गई है।दरअसल, संत देव स्वरूपानंद को सूचना मिली थी कि एक गर्भवती गाय सड़क पर तड़प रही है। संत मौके पर पहुंचे और डॉक्टर को कॉल कर तुरंत आने के लिए कहा। काफी देर तक डॉक्टर नहीं पहुंचा और गाय ने बछड़े को जन्म दे दिया, लेकिन बछड़े की मौत हो गई। इसके बाद पशुपालन विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक आरके जैन मौके पर पहुंचे। इसके बाद संत ने उनकी जमकर चप्पलों से पिटाई कर दी। संत की मानें तो शनिवार सुबह कुंडेश्वर रोड पर एक्सीलेंस स्कूल के पास एक गाय गर्भावस्था से तड़प रही थी। जानकारी लगते ही वे मौके पर पहुंचे और पशु चिकित्सक को उपचार के लिए फोन लगाया था। काफी देर तक वे मौके पर नहीं पहुंचे, इस दौरान गाय के नवजात बछड़े की मौत हो गई।इस मामले में पशु चिकित्सक डॉक्टर के अनुसार, उन्हें जैसे ही कुंडेश्वर मार्ग पर बीमार गाय पडे़ होने की सूचना मिली थी। वह आनन-फानन में मौके पर पहुंचे। गाय का इलाज करने के लिए अपने कपडे़ ही उतारे कि इसी बीच वहां मौजूद संत ने पहले गाल में चाटा मारा, फिर चप्पलों से जमकर मारपीट की। डाॅक्टर का कहना है कि यह घटना अशोभनीय है। अगर आरोपी संत के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो जमीनी स्तर पर काम करने वाले विभागीय कर्मचारी कैसे काम कर पाएंगे।इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पशुपालन विभाग के डॉक्टर एकजुट हो गए। उन्होंने कलेक्टर, एसपी सहित पशुपालन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। मामले में कोतवाली थाना प्रभारी आंनद राज का कहना है कि डाॅक्टर की शिकायत पर आरोपी संत के खिलाफ मामला दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
मासूम की मौत… 800 बीमार, एक महीने में सुधरे हालात, फिर भी पीएचई विभाग ने कर दिया बड़ा झोलझाल
टीकमगढ़ जिले के नगारा और मिनोरा गांव में दूषित पानी पीने से पिछले महीने एक बच्चे की मौत हो गई थी और 800 से अधिक लोग बीमार हो गए थे।…