भोपाल। मध्यप्रदेश में जल्द कैबिनेट का विस्तार होगा। एमपी में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर बैठक हुई। जिसमें जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम डॉ मोहन यादव समेत प्रदेश के बड़े नेताओं से चर्चा की। इस मीटिंग में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रहलाद सिंह पटेल, नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय मौजूद रहे।
मोहन कैबिनेट में नए पुराने चेहरों का दिखेगा संगम
मध्य प्रदेश की मोहन सरकार के मंत्रिमंडल में नए पुराने चेहरों का संगम दिखेगा। पुराने चेहरों में परफार्मेंस के आधार पर कुछ मंत्रियों को फिर से मौका मिल सकता है। जातीय समीकरण के साथ ही बीजेपी क्षेत्र के प्रतिनिधित्व को प्राथमिकता दे सकती है।इसमें पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, वरिष्ठ नेता और विधायक गोपाल भार्गव जैसे नाम शामिल हैं। बताया जा रहा है कि 16 से 18 नाम लगभग तय कर लिए गए हैं। जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा। नए मंत्रियों को जल्द शपथ दिलाई जा सकती है।