ज्योतिरादित्य सिंधिया को दिल्ली से आया बुलावा, प्रचंड जीत के बाद ट्रेंड करने लगे ‘मामा’

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणामों में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है. बीजेपी बंपर सीटों के साथ मध्य प्रदेश की सरकार बना रही है. भाजपा की जीत का श्रेय सीएम शिवराज का मास्टर स्ट्रोक कही जाने वाली ‘लाड़ली बहना योजना’ को दिया जा रहा है. ऐसे में चर्चा शुरू हो गई है कि क्या मामा और भैया की छवि वाले शिवराज सिंह चौहान पांचवी बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे? इसी बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया को दिल्ली बुलाया गया है, जिससे उन्हें भी सीएम बनाने को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. भोपाल से लेकर दिल्ली तक हलचल तेज हो गई है.

क्या सिंधिया बनेंगे सीएम?
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 2020 में कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे. 2018 के विधानसभा चुनावों में कमलनाथ के अलावा सिंधिया भी कांग्रेस के सीएम फेस के तौर पर भी प्रोजेक्ट किए गए थे. हालांकि कमलनाथ को मुख्यमंत्री की कुर्सी मिली. कमलनाथ से विवादों के बाद सिंधिया ने कांग्रेस का दामन छोड़ दिया था और वे भाजपा में शामिल हुए थे. 2020 में बीजेपी सिंधिया और उनके समर्थकों के सहयोग से ही सत्ता में आई थी और कांग्रेस सत्ता से बाहर हुई थी.

ज्योतिरादित्य सिंधिया भलें ही 2023 के चुनावी मैदान में नहीं उतरे, लेकिन उनके सीएम बनने को लेकर लगातार चर्चाएं हो रही हैं. हालांकिं सिंधिया विधानसभा सदस्य नहीं है, लेकिन ये दिलचस्प है कि जिस वक्त शिवराज ने सीएम पद की कमान संभाली थी, तब वे भी विधायक नहीं थे.

मामा और भैया की छवि वाले शिवराज
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 2005 में मुख्यमंत्री पद की कमान संभाली थी. अगर 15 महीने की कमलनाथ सरकार के कार्यकाल को छोड़ दें तो वे लगातार 18 सालों से मध्य प्रदेश के सीएम हैं. इस बीच कई विवादों से भी उनका नाता रहा, तो कई बड़ी उपलब्धियां भी उनके हाथ लगीं. महिलाओं के बीच शिवराज सिंह चौहान की छवि बेहद मजबूत मानी जाती है. जब वे अलग-अलग जगहों पर जाते हैं तो महिलाएं स्नेह जताती हुई नजर आती हैं.

उन्होंने लाड़ली बहना योजना लॉन्च कर, भैया वाली छवि बनाई. वहीं लाड़ली लक्ष्मी योजना के बाद वे मामा के रूप में चर्चित हुए. युवा वर्ग में वे शिवराज मामा के नाम से पॉपुलर हैं. देखना होगा कि बीजेपी किसे सीएम बनाती है, सिंधिया या फिर शिवराज? इसके अलावा भी भाजपा के कई कद्दावर मंत्री सीएम पद की रेस में शामिल हैं.

प्रदेश में बीजेपी ने सीएम फेस घोषित नहीं किया है. कई दिग्गज नेताओं को चुनावी मैदान में उतारने से भाजपा के सीएम फेस पर सस्पेंस बना हुआ है. शिवराज सिंह चौहान के अलावा अब सिंधिया को सीएम बनाने की चर्चाएं जोर-शोर से हो रही हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया को दिल्ली बुलाया गया है, जिसके कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक बीजेपी आलाकमान ने मध्य प्रदेश के राजनीतिक भविष्य को लेकर खास प्लानिंग कर रखी है."

  • सम्बंधित खबरे

    40 बागी विधायकों में से 5 को मिली हार, सामना के जरिए उद्धव ठाकरे ने शिंदे को राजनीति छोड़ने के वादे की दिलाई याद

    शिवसेना (यूबीटी) ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को उनके राजनीति छोड़ने के वादे की याद दिलाई, यदि 2022 में अविभाजित शिवसेना के विभाजन के दौरान उनके साथ रहने वाले…

    ये अजीब अनपढ़ों वाली बात करते हैं’, महाविकास अघाड़ी की हार पर सांसद रवि किशन का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा ?

     महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी को करारी हार मिली है। चुनाव परिणाम आने के बाद एक बार फिर विपक्ष ईवीएम मशीनों पर सवाल उठा रहा है। विपक्ष के आरोपों…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    व्यापार

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा
    Translate »
    error: Content is protected !!