मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में मतदान बीच इंदौर में बवाल हो गया. ग्वालियर-चंबल में हुए बवाल के बाद इंदौर की दो विधानसभा सीटों और महू क्षेत्र में बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जोरदार झड़प हुई है. वहीं, महू में तलवारबाजी की बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसमें चार लोग घायल हो गए हैं. इंदौर 4 के सिंधी कॉलोनी में दोपहर में कांग्रेसी और भाजपाई आमने-सामने हो गए. मामला बढ़ता देख पुलिस को करना पड़ा हस्तक्षेप. पुलिस ने लाठी भांजकर लोगों को खदेड़ा.जानकारी के मुताबिक, इंदौर की विधानसभा 4 में मतदान के दौरान कांग्रेस भाजपा के समर्थकों में हुआ विवाद जमकर मारपीट हुई. पुलिस ने दोनों ही पार्टी के समर्थकों पर किया लाठी चार्ज. दरअसल मतदान के दौरान भाजपा और कांग्रेस के समर्थकों का आपस में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था जिसके बाद दोनों ही समर्थक इंदौर जून इंदौर थाना क्षेत्र पहुंचे जहां हंगामा की स्थिति बन गई. बड़ी संख्या में दोनों ही दलों के समर्थक थाने पर पहुंच गए.
वहीं इस दौरान कांग्रेस भाजपा के समर्थकों में मारपीट शुरू हो गई इसके बाद थाना प्रभारी और मौके पर मौजूद पुलिस बल ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा. गौरतलब है कि विधानसभा चार में भाजपा से प्रत्याशी मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़ है तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी राजा मंगवानी है फिलहाल पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है और शांति से मतदान किया जा रहा है.
इंदौर 3 में फर्जी मतदान की कांग्रेस ने की शिकायत
इंदौर-3 में गाड़ी अड्ढा इलाके में कांग्रेस प्रत्याशी पिंटू जोशी के साथ झूमाझटकी की खबर है. इससे पहले, इंदौर-3 में दो जगह फर्जी मतदान की शिकायत कांग्रेस ने की है. उधर, महू में हमले में दो कांग्रेस कार्यकर्ता घायल हो गए हैं. एक भाजपाई को हिरासत में लिया है. इधर, सांवेर रोड पर छुट्टी के दिन काम कराने पर एक ट्यूब-टायर यूनिट को कलेक्टर ने बंद करा दिया है. अंदर कई कर्मचारी काम कर रहे थे.