सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हराया, 8वीं बार वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में किया प्रवेश

Uncategorized खेल

वनडे विश्व कप के दूसरे सेमीफइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है. इससे पहले बुधवार को टूर्नामेंट के पहले सेमीफइनल में टीम इंडिया न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी. अब टूर्नामेंट के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर को खिताबी मुकाबला खेला जाएगा.

आज ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए रोमांचक मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 212 रन बनाए. इसके बाद बैटिंग करने मैदान पर उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 47.2 ओवर में 215 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 8वीं बार वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने वाली टीम बन गई है.

साउथ अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा 101 रन डेविड मिलर ने बनाए, क्लासेन ने 47, कोइत्जे ने 19, मार्करम और रबाडा ने 10-10 रन का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने तीन-तीन विकेट लिए. जोश हेजलवुड और ट्रेविस हेड ने दो-दो विकेट लिए.

8वी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची ऑस्ट्रेलिया

गौरतलब है कि विश्व कप इतिहास में सबसे अधिक बार फाइनल खेलने और खिताब जीतने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज है. यह टीम अब तक कुल 7 बार विश्व कप का फाइनल खेल चुकी है, जबकि 5 बार वर्ल्ड चैंपियन बनी है. इसके साथ ही साथ ऑस्ट्रेलिया के नाम लगातार 3 बार (1999, 2003 और 2007 में) विश्व कप का खिताब जीतने का भी रिकॉर्ड दर्ज है.

बता दें कि, ऑस्ट्रेलियाई टीम 1975, 1987, 1996, 1999, 2003, 2007 और 2015 के विश्व कप में फाइनल खेल चुकी है. इस दौरान उन्हें 2 बार (1975 और 1996 में) विश्व कप फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि 5 बार (1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 में) विश्व कप फाइनल में जीत हासिल हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *