भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा। प्रदेश में इस बार मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग ने नवाचार किया। दरअसल, चुनाव आयोग वोटिंग परसेंट बढ़ाने पर इनाम देगा। सबसे अधिक मतदान प्रतिशत बूथ के 5 बीएलओ और टॉप तीन सेक्टर अधिकारियों को इनाम से नवाजा जाएगा।सबसे ज्यादा वोटिंग परसेंट बूथ के पांच बीएलओ को 25 हजार रुपए नगद इनाम दिया जाएगा। वहीं टॉप तीन मतदान प्रतिशत वाले सेक्टर ऑफिसर को 50 हजार, 20 हजार और 10 हजार रुपए की नगद राशि दी जाएगी।
अपील
न्यूज़ 29 इंडिया (news29india.com) प्रदेश के सभी मतदाताओं (Voters) से लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील करता हैं। वोटरों से अपील है की भय और लोभ मुक्त होकर स्वविवेक से अपना वोट जरूर करें और इस पावन उत्सव में भागीदारी बनें। लोकतंत्र को मजबूत करने में अपना बहुमूल्य योगदान दें। MP में पहली बार वोट डालने वाले और प्रदेश के सभी वोटरों को न्यूज़ 29 इंडिया की तरफ से विशेष शुभकामनाएं और बधाई।