बालाघाट। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले नक्सली एक बार फिर सक्रिय हो गए है। दरअसल, बालाघाट जिले में माओवादियों ने एक ग्रामीण की गोली माकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि पुलिस मुखबिरी के शक में ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया।यह पूरी घटना बालाघाट के लांजी तहसील थाना अंतर्गत भक्कूटोला गांव की है। जहां नक्सलियों ने शंकरलाल पंद्रे नाम के शख्स को गोली मार दी। हत्या करने के बाद नक्सलियों ने उसके शव को गांव में स्कूल चौके के पास लाकर फेंक दिया।गुरुवार रात इस घटना को अंजाम देने के बाद स्कूल की दीवार पर एक संदेश भी चिपकाया। जिसमें गांव वालों को पुलिस का मुखबिर बनकर अपनी जिंदगी बर्बाद न करने की धमकी दी गई। साथ ही चेतावनी दी गई कि अगर किसी और ने पुलिस को जानकारी दी तो उसके साथ भी यही किया जाएगा।
जीआरबी डिविजन कमेटी के नाम से चस्पा किए गए पत्र में लिखा गया कि पुलिस मुखबिरी करने वाले को वो मृत्युदंड दिया जाएगा और उसके परिवार को भी क्षेत्र से बेदखल कर दिया जाएगा। अगर किसी और ने भी पुलिस की मुखबिरी की तो उसके साथ भी यही हाल किया जाएगा।