भोपाल । मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन फार्म भरने की 30 अक्टूबर को आखिरी तारीख है। नामांकन के लिए सिर्फ एक दिन का समय बचा है। 21 अक्टूबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई थी। इस बीच चार सरकारी छुट्टी पडऩे से इस बार अभ्यर्थियों को नामांकन फार्म भरने के लिए सिर्फ छह दिन ही मिल पाए हैं।
जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर अब तक 1466 अभ्यार्थी नामांकन कर चुनाव मैदान में ताल ठोक चुके हैं। हम बता दें कि 30 अक्टूबर तक नामांकन फार्म भरे जाएंगे। नामांकन फार्मो की 1 नवंबर को स्क्रूटनी की जाएगी। इसके 2 नवंबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। 17 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा। जबकि मतगणना होने के साथ चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।
5 हजार करोड़ का फिर कर्ज लेगी मोहन यादव सरकार, 11 महीने में 40 हजार 500 करोड़ का लोन ले चुकी MP Government
भोपाल। मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार एक बार फिर 5 हजार करोड़ रुपए का कर्ज लेने जा रही है। यह ऋण 26 नवंबर को ई ऑक्शन के जरिए स्टाक गिरवी रखकर लिया…