भोपाल। मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी घोषणा हो गई है। वहीं चुनाव में किसी तरह की बाधा न आए इसे लेकर अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जा रही है। वहीं इसी कड़ी में चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भोपाल रेल एसपी हितेश चौधरी को पद से हटा कर उन्हें पुलिस मुख्यालय में भेज दिया गया है। बीजेपी ने इसे लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की थी। आईपीएस हितेश चौधरी कांग्रेस प्रत्याशी कुणाल चौधरी के भाई हैं। बीजेपी ने इस मामले में चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए आशंका जताई थी कि विधानसभा चुनाव में किसी तरह की गड़बड़ी की जा सकती है। जिसके बाद चुनाव आयोग ने उन्हें हटा दिया है।बता दें कि इसके पहले आईपीएस अधिकारी हितेश चौधरी को पीएचक्यू की विशेष चुनाव शाखा के चुनाव सेल से हटा दिया गया था। उनकी जगह सहायक पुलिस निरीक्षक अरविंद तिवारी को भोपाल रेल एसपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अन्य अधिकारी की इस पद पर नियुक्ति तक वे ही इसका कार्यभार संभालेंगे।
5 हजार करोड़ का फिर कर्ज लेगी मोहन यादव सरकार, 11 महीने में 40 हजार 500 करोड़ का लोन ले चुकी MP Government
भोपाल। मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार एक बार फिर 5 हजार करोड़ रुपए का कर्ज लेने जा रही है। यह ऋण 26 नवंबर को ई ऑक्शन के जरिए स्टाक गिरवी रखकर लिया…