आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 का 26वां मुकाबला पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच चेन्नई के एएमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला गया. इस मैच को साउथ अफ्रीका एक विकेट से जीत लिया. दोनों टीम के बीच आखिरी तक दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला. महाराज ने नवाज के गेंद में चौका लगाकर टीम को शानदार जीत दिलाई. इस मैच में हार के बाद पाकिस्तान की सेमीफाइनल में जाने की उम्मीद लगभग खत्म हो गई है. पाक को अगले सारे मैच को जीतना पड़ेगा तभी सेमीफाइनल में एंट्री का रास्ता साफ होगा.
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 46.4 ओवर 270 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गई. पाक के बल्लेबाजों में कप्तान बाबर आजम और सऊद शकील अर्धशतकीय पारी खेले. वहीं शादाब खान ने 43 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज तबरेज़ शम्सी ने सबसे अधिक 4 विकेट झटके. मार्को जानसन ने 3 विकेट, जेराल्ड कोएत्ज़ी 2 और लुंगी एनगिडी एक विकेट लिये.
पाकिस्तान : अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ
दक्षिण अफ्रीका : क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेनसन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी, लुंगी एनगिडी