राजनीतिक दलों द्वारा घोषित किए गए उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चे दाखिल करना शुरू कर दिया है। फिलहाल वे मुर्हूत देखकर पर्चे भर रहे है, फिर सभी उम्मीदवार एक साथ आकर बड़े नेतागणों के साथ फिर बची प्रक्रिया पूरी करेंगे। गुरुवार को कांग्रेस के तीन अौर भाजपा के एक प्रत्याशी ने नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया है। इसके अलावा उम्मीदवार अब गलियों में घूम कर मतदाताअेां से भी मिल रहे है।
सुबह तीन नंबर के कांग्रेस उम्मीदवार दीपक जोशी और स्थानीय नेता कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और नामांकन दाखिल किया। उन्होंने कहा कि तीन नंबर विधानसभा उनका गृह क्षेत्र रही है और उनके पिता महेश जोशी के समय के समर्पित कार्यकर्ता भी उनके साथ है।
इसके बाद राऊ के कांग्रेस उम्मीदवार जीतू पटवारी भी नामांकन फार्म जमा करने आए। इसी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा ने भी पर्चा दाखिल किया। दोनो उम्मीदवार अपने कुछ कार्यकर्तागणों के साथ ही आए थे। सोमवार और मंगलवार को सभी उम्मीदवार जुलूस के साथ फिर आएंगे। पांच नंबर विधानसभा के कांग्रेस उम्मीदवार सत्यनारायण सत्तन ने भी नामांकन फार्म भर दिया। दो नंबर विधानसभा क्षेत्र के चिंटू चौकसे भी नामांकन फार्म जमा करने आए थे।
16 नामांकन हुए जमा
गुरुवार को जिला निर्वाचन कार्यालय में 16 नामांकन जमा हुए। इनमें भाजपा कांग्रेस के अलावा अन्य राजनीतिक दल व निर्दलीय भी शामिल है। विधासभा एक से राकेश भारद्वाज,तीन नंबर विधानसभा से भाजपा के बागी उम्मीदवार अखिलेश शाह, नासिर खान, विधानसभा पांच से विनोद त्यागी, पूनम खंडेलवाल ने निर्दलीय फार्म भरा। देपालपुर से भी तीन उम्मीदवारों ने निर्दलीय नामांकन दाखिल किया है।