भारत ने न्यूजीलैंड को दी पटखनी, आईसीसी टूर्नामेंट में 20 साल बाद कीवी टीम को दी शिकस्त

Uncategorized खेल

भारतीय टीम ने विश्व कप में न्यूजीलैंड की बड़ी बाधा पार कर ली है। उसने धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में रविवार (22 अक्तूबर) को कीवी टीम को चार विकेट से हरा दिया। विश्व कप में टीम इंडिया की यह पांचवीं जीत है। वह अब तक एक भी मैच नहीं हारने वाली इकलौती टीम है। भारत ने न्यूजीलैंड को 20 साल के बाद आईसीसी टूर्नामेंट के किसी मैच में हराया है। उसे पिछली जीत 2003 वनडे विश्व कप में मिली थी।2003 विश्व कप के बाद दोनों टीमों के बीच यह सातवां मुकाबला था। टीम इंडिया पांच मैचों में हार चुकी थी। एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। न्यूजीलैंड ने ही 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारतीय टीम को कभी नहीं भूलने वाली हार दी थी। वह महेंद्र सिंह धोनी का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच साबित हुआ था। टीम इंडिया ने धर्मशाला में जीतकर उस हार का बदला ले लिया।

टूर्नामेंटनतीजाजगहसाल
वनडे विश्व कपन्यूजीलैंड 4 विकेट से जीतामैनचेस्टर1975
वनडे विश्व कपन्यूजीलैंड 8 विकेट से जीतालीड्स1979
वनडे विश्व कपभारत 16 रन से जीताबंगलूरू1987
वनडे विश्व कपभारत 9 विकेट से जीतानागपुर1987
वनडे विश्व कपन्यूजीलैंड 4 विकेट से जीताड्यूनेडिन1992
वनडे विश्व कपन्यूजीलैंड 5 विकेट से जीतानॉटिंघम1999
चैंपियंस ट्रॉफीन्यूजीलैंड 4 विकेट से जीतानैरोबी2000
वनडे विश्व कपभारत 7 विकेट से जीतासेंचुरियन2003
टी20 विश्व कपन्यूजीलैंड 10 रन से जीताजोहानिसबर्ग2007
टी20 विश्व कपन्यूजीलैंड 47 रन से जीतानागपुर2016
वनडे विश्व कपरद्दनॉटिंघम2019
वनडे विश्व कपन्यूजीलैंड 18 रन से जीतामैनचेस्टर2019
WTC फाइनलन्यूजीलैंड 8 विकेट से जीतासाउथम्पटन2021
टी20 विश्व कपन्यूजीलैंड 8 विकेट से जीतादुबई2021
वनडे विश्व कपभारत 4 विकेट से जीताधर्मशाला2023

आईसीसी टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड पर चौथी जीत
भारत और न्यूजीलैंड की टीम आईसीसी टूर्नामेंट यानी वनडे विश्व कप, टी20 विश्व कप, चैंपियंस ट्रॉफी और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को मिलाकर 15 बार आमने सामने आ चुकी है। इसमें से भारत ने सिर्फ चार मुकाबले जीते हैं, जबकि न्यूजीलैंड को 10 में जीत मिली है। एक मैच बारिश के कारण रद्द हुआ है।

1987 और 2003 के बाद अब मिली जीत
टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 1987 विश्व कप में दो बार हराया था। इसके बाद 2003 विश्व कप में सात विकेट से शिकस्त दी थी। फिर किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट में टीम इंडिया न्यूजीलैंड पर जीत हासिल करने में नाकाम रही थी। अब उस हार के क्रम को भारत ने तोड़ दिया है।

मैच में क्या हुआ?
इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 273 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल ने न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा 130 रन डेरिल मिचेल ने बनाए। रचिन रवींद्र ने 75 और ग्लेन फिलिप्स ने 23 रन का योगदान दिया। इन तीनों के अलावा सिर्फ विल यंग (17 रन) ही दहाई का आंकड़ा छू सके। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने पांच और कुलदीप यादव ने दो विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को एक-एक विकेट मिला।

भारत के लिए विराट कोहली ने 95 रन की पारी खेली। रोहित शर्मा ने 46 और रवींद्र जडेजा ने नाबाद 39 रन बनाए। श्रेयस ने 33, राहुल ने 27 और गिल ने 26 रन का योगदान दिया। न्यूजीलैंड के लिए लॉकी फर्ग्यूसन ने दो विकेट लिए। वहीं, बोल्ट-हेनरी और सैंटनर को एक-एक विकेट मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *