भोपाल। आज शारदीय नवरात्रि का 7वां दिन है। आश्विन माह की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होती है। 9 दिन मां दुर्गा के 9 अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है। आज 7वें दिन मां कालरात्रि की पूजा होगी। मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। श्रद्धा भाव की भावना के साथ भक्त मां की पूजा कर रहे हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी आज ग्वालियर जिले आएंगे। प्रधानमंत्री सिंधिया स्कूल की 125वीं वर्षगांठ के कार्यक्रम में शामिल होंगे। आज शाम 4:30 बजे वायुसेना के विमान से दिल्ली से ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। शाम 4:55 बजे हेलीकॉप्टर से सिंधिया स्कूल पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री शाम 5 से 6:30 बजे तक स्थापना दिवस समारोह में मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में राज्यपाल मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज,केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, डॉ. जितेंद्र सिंह और सिंधिया एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष आरएस पवार भी शामिल होंगे।
BJP जारी कर सकती है पांचवी सूची
बीजेपी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए अपने प्रत्याशियों की पांचवी सूची जारी कर सकती है। पीएम मोदी के ग्वालियर दौरे के बाद आज शाम बीजेपी पांचवी सूची जारी कर सकती है। बचे हुए 94 प्रत्याशियों के नामों पर केंद्रीय चुनाव समिति में सहमति बन गई है। CEC की बैठक में बीती रात विधानसभा सीटों पर नाम तय हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी के साथ दिग्गजों के मंथन के बाद नाम तय हुए।
आज से होगी नामांकन प्रक्रिया शुरू
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आज शनिवार से नामांकन पत्र दाखिल करना शुरू हो जाएगा। 21 अक्टूबर को सभी 230 सीटों के लिए अधिसूचना जारी हो जाएगी। उम्मीदवार 30 अक्टूबर तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। नामांकन दाखिल करने के लिए उन्हें 6 दिन का समय मिलेगा। 30 अक्टूबर तक तीन बजे तक नामांकन स्वीकार होंगे।
नामांकन पत्र 22 अक्टूबर को रविवार, 24 को दशहरा, 28 को शनिवार और 29 अक्टूबर को रविवार के अवकाश के कारण नहीं लिए जाएंगे। वहीं 30 अक्टूबर तीन बजे तक नामांकन स्वीकार होंगे। 31 अक्टूबर को नामांकन की जांच की जाएगी। इसके बाद प्रत्याशी दो नवंबर तक अपने नाम वापस ले सकेंगे।