इंदौर : कंपनी के बड़े अफसरों द्वार दिए जा रहे तनाव के चलते एक इंजीनियर ने शिप्रा नदी में कूद गय। फिलहाल बचाव दल उन्हें खोज रहा है। कार में एक सुसाइड नोट भी मिला। जिसमें उन्होंने कंपनी के दूसरे अफसरों पर मानसिक रुप से प्रताड़ना देने का आरोप लगाया है।
मामला इंदौर के गुलाब बाग कॉलोनी का है। यहां रहने वाले GAILकंपनी के एक इंजीनियर विनोद पिता रामप्रसाद शर्मा ने आत्महत्या के इरादे से शिप्रा नदी में छलांग लगा दी। वे सोमवार को अपनी कार से निकले थे। उनकी कार शिप्रा नदी के किनारे मिली।
परिजनों को आशंका है कि उन्होंने नदी में कूदकर जान दे दी। सूचना के बाद एसडीआरएफ और अन्य टीमें लापता इंजीनियर को खोजने में जुट गई है। उनकी कार में चार लाइन का सुसाइड नोट मिला। जिसमें कंपनी के एक अफसर पर विनोद ने मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए। विनोद से कंपनी के अफसर फर्जी बिल पास कराना चाहते थे, इसलिए वे तनाव में थे।
लसूड़िया पुलिस के अनुसार विनोद पिता रामप्रसाद शर्मा निवासी गुलाब बाग कॉलोनी GAIL(गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लि.) में इंजीनियर के पद पर हैं। वे अपनी कार से स सोमवार दोपहर घर से निकले। जब वे देर रात तक घर नहीं पहुंचे, तो परिजनों ने पुलिस को उनके लापता होने की सूचना दी। उनकी कार नदी किनारे ही खड़ी पाई गई।
परिवार के लोगों को शंका है कि उन्होंने पानी में कूदकर अपनी जान दे दी,क्योकि वे कुछ दिनों से मानसिक रुप से परेशान थे। शिप्रा पुलिस ने नदी में लापता इंजीनियर की तलाश शुरू कर दी है। विनोद GAIL कंपनी में पदस्थ है और उन्होंने अपने सुसाइट नोट में कंपनी के एक अफसर पर प्रताड़ना का आरोप लगाकर उनकी मौत का जिम्मेदार उसे बताया है। विनोद के परिवार में एक बेटी और एक बेटा है। बेटे की मानसिक हालत ठीक नहीं है।