मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के धरसोला गांव में डेंगू का प्रकोप देखने की मिल रहा है। इस गांव में अब तक 50 से भी ज्यादा लोग डेंगू की चपेट में आ गए है। वहीं सोमवार को गांव में रहने वाली एक किशोरी की डेंगू के कारण मौत से हड़कंप मच गया है। मृतिका के परिवार के 10 अन्य सदस्य भी डेंगू होने के कारण ग्वालियर के अस्पताल में इलाज करवा रहे है।जानकारी के मुताबिक यह मामला जिले के सबलगढ़ इलाके की धरसोला गांव का है। जहां ठीक तरह से इलाज नहीं मिलने की वजह से लोग शहर में अपना इलाज करवाने के लिए मजबूर है। गांव के डेंगू से ग्रसित मरीज मुरैना, ग्वालियर, सबलगढ़ के अस्पतालों में अपना इलाज करवाने पहुंच रहे है। ग्रामीणों का आरोप है की गांव में इतने ज्यादा लोगों के डेंगू की चपेट में आने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव नहीं पहुंची, इससे ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति नाराजगी है।
VD शर्मा की माता से मिलकर भावुक हुए CM डॉ. मोहन यादव, कहा- ‘मां की स्मृतियां जीवंत हो गई’
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को वीडी शर्मा की माता से मुलाकात कर अपनी मां की याद आ गई। उन्होंने कहा, ‘मां की स्मृतियां जीवंत हो गई’। इस पर बीजेपी…