दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया जिले में सोमवार सुबह से नामचीन व्यापारी और प्रॉपर्टी डीलर रामसहाय दुबे के घर चली ED की कार्रवाई 9 घंटे बाद खत्म हो गई। घंटों तक चली कार्रवाई के बाद ED के अधिकारी घर से बाहर निकले। ईडी की टीम ने छापेमारी के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी। हालांकि पुलिस सूत्रों के मुताबिक रामसहाय के बेटे विशाल के कमरे से ईडी अधिकारियों को एक पिस्टल मिली है। जिसका मामला दर्ज किया जा रहा है lबता दें कि आज तड़के ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम ने शहर के रामसहाय दुबे के घर दबिश दीथी। घर का मुख्य दरवाजा बंद कर लंबे समय तक कार्रवाई की गई। शहर के कोतवाली थाना के काले महादेव के पास राम सहाय दुबे के घर पर सर्च अभियान के दौरान बाहर बड़ी संख्या में पुलिस के जवान तैनात रहे। बताया जाता है कि रामसहाय दुबे बीजेपी पार्षद अक्कू दुबे के चाचा है।
इंदौर में बिना पहचान पत्र के होटल में ठहराना पड़ेगा महंगा, ऐसे ही मामले में एक मैनेजर गिरफ्तार, पुलिस कमिश्नर का आदेश
इंदौर: इंदौर में बिना परिचय पत्र के यदि किसी होटल संचालक ने मेहमानों को ठहराया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. ऐसे ही एक मामले में होटल मैनेजर को…