मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 144 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसी के साथ बीजेपी को टक्कर देने के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशियों को मैदान में उतार दिया है. लिस्ट के अनुसार इस बार पार्टी ने युवाओं पर मुख्य फोकस किया है. कांग्रेस ने 50 साल से कम आयु के 65 प्रत्याशियों को टिकट दिया है. वहीं, 19 महिलाओं को भी लिस्ट में शामिल किया गया है.
जातिगत समीकरण साधने की बात करें तो कांग्रेस की पहली कैंडिडेट लिस्ट में 47 उम्मीदवार जनरल कैटेगरी से हैं, 6 माइनॉरिटी, 39 ओबीसी, 22 एससी और 30 एसटी नेताओं को टिकट दिया गया है.