राज्य में सबसे ज्यादा 14% यादव, जानें बिहार की सभी 215 जातियों में किसकी-कितनी हिस्सेदारी

बिहार सरकार ने बहुप्रतीक्षित जाति आधारित जनगणना की रिपोर्ट सोमवार को जारी कर दी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि राज्य में सबसे ज्यादा पिछड़ा वर्ग की आबादी है। राज्य कुल 63 फीसदी आबादी इस वर्ग से आती है। इनमें 27 फीसदी आबादी पिछड़ा वर्ग के लोगों की है जबकि 36 फीसदी से ज्यादा अति पिछड़ी जातियों की आबादी है। वहीं,  राज्य में अनुसूचित जनजाति के लोगों की संख्या सबसे कम 21,99,361 है। जो कुल आबादी का 1.68% है। 

आंकड़ों में कहा गया है कि यादव एकमात्र जाति है जिसकी आबादी राज्य में 10 फीसदी से भी ज्यादा है। आइये जानते हैं कि बिहार जाति आधारित जनगणना रिपोर्ट क्या है? किस जाति की कितनी आबादी है? किन जातियों की संख्या सबसे ज्यादा है? सबसे कम किस जाति के लोग हैं? धर्मवार आंकड़े क्या कहते हैं? पुरुषों के मुकाबले महिलाओं की आबादी कितनी है?

किस जाति की कितनी हिस्सेदारी?
जातिगत जनगणना के आंकड़े कहते हैं कि राज्य में कुल 13 करोड़ से ज्यादा की आबादी है। जो 2011 की जनगणना के मुकाबले 25.5% से ज्यादा है। पिछड़ा वर्ग की कुल आबादी राज्य की जनसंख्या का 63 फीसदी से भी ज्यादा है। इनमें 27 फीसदी से ज्यादा पिछड़ी जातियां तो 36 फीसदी से ज्यादा अति पिछड़ी जातियां भी शामिल हैं। अनुसूचित जाति की आबादी 19.65 फीसदी है। वहीं, अनुसूचित जनजाति की आबादी 1.68 फीसदी है। इसके साथ ही कुल आबादी में सामान्य वर्ग की हिस्सेदारी करीब 15.52 फीसदी है।

राज्य की 14.26 फीसदी आबादी सिर्फ यादव जाति की
प्रदेश में सिर्फ तीन जातियां ऐसी जिनकी आबादी पांच फीसदी से ज्यादा है। रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में सबसे ज्यादा आबादी वाली जाति यादव समुदाय की है। इस समाज की कुल आबादी  1,86,50,119 है। कुल जनसंख्या में इनकी हिस्सेदारी 14.26% है। रिपोर्ट में यादव जाति में ग्वाला, अहीर, गोरा, घासी, मेहर, सदगोप, लक्ष्मी नारायण गोला को रखा गया है। 

इसके बाद दुसाध सबसे ज्यादा संख्या वाली जाति है जो दलित पासवान समुदाय से जुड़ी है। इनकी कुल आबादी 69,43,000  है। कुल जनसंख्या में इनकी हिस्सेदारी करीब 5.31% है। सरकार ने दुधास जाति में दुसाध, धारी, धरही का जिक्र किया है। 

पांच फीसदी से ज्यादा आबादी वाली जातियों में तीसरी जाति चर्मरकार जाति की है। राज्य में इस समुदाय के कुल  68,69,664 लोग रहते हैं। जो राज्य की कुल जनसंख्या का करीब 5.25 फीसदी है। सर्वे में इस समुदाया में चमार, मोची, चमार – रबिदास, चमार – रविदास, चमार – रोहिदास, चर्मरकार का जिक्र किया गया है। 

13 जातियां ऐसी जिनकी आबादी दो से पांच फीसदी        
सबसे ज्यादा आबादी वाली जातियों में चौथे नंबर पर कुशवाहा (कोईरी) जाति का है। इस समुदाय की कुल आबादी 55,06,113 है। हिस्सेदारी के लिहाज से इस समुदाय की कुल आबादी में 4.21 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं, 49,95,897 शेख आबादी है। जो जनसंख्या का 3.82% हैं। सबसे ज्यादा आबादी वाली जातियों में छठवें नंबर पर ब्राह्मण जाति आती है। इस समाज के कुल 47,81,280 लोग बिहार में रहते हैं। कुल आबादी में इनकी हिस्सेदारी 3.65% हैं। मोमिन (मुस्लिम) जिनमें जुलाहा और अंसारी ही शामिल हैं समाज के 46,34,245 लोग बिहार में रहते हैं। कुल आबादी में इनकी हिस्सेदारी 3.54%हैं।

राजपूत सबसे ज्यादा आबादी वाली आठवीं जाति है। इस समाज के 45,10,733 लोग बिहार में रहते हैं। कुल आबादी में इनकी हिस्सेदारी 3.45% है। वहीं, मुसहर की आबादी 40,35,787 है। जो कुल आबादी का 3.08% है। दसवें नंबर पर कुर्मी जाति आती है। इसी समाज से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी आते हैं। इस जाति की राज्य में कुल आबादी 37,62,969 है। बिहार की जनसंख्या में इनकी हिस्सेदारी 2.87% है।

राज्य की 2.86 फीसदी आबादी भूमिहार समाज से आती है। इनकी कुल संख्या 37,50,886 है। तेली समुदाय के 2.81 फीसदी लोग बिहार में रहते हैं। बिहार की सबसे ज्यादा आबादी वाली 12वीं जाति के कुल 36,77,491 लोग हैं।  34,10,093 मल्लाह  जाति के लोग बिहार में रहते हैं। कुल आबादी में इनकी हिस्सेदारी 2.60% है। वहीं, बनिया जाति के 30,26,912 लोग हैं। जो कुल आबादी का 2.31% है। इसी तरह  कानू  जाति के 28,92,761 लोग हैं। जो कुल आबादी का 2.21%। दो फीसदी से ज्यादा की कुल 16 जातियां बिहार में हैं। इनमें 16वें नंबर पर धानुक जाति आती है। इनकी कुल संख्या 27,96,605 है। यह कुल आबादी का 2.14% है।

इन जातियों की आबादी हजार से भी कम
जातिगत सर्वे में शामिल 215 जातियों में से 27 जातियां ऐसी हैं जिनकी आबादी एक हजार से भी कम है। इनमें से सात तो ऐसी जातियां हैं जिनकी आबादी 200 से भी कम है। ढेकारु की संख्या 190, विरजिया 169, हो 143,  सौटा (सोता) 107, कोरकू 102, जदुपतिया 93 और भास्कर 37 हैं। 
जिन जातियों की आबादी एक हजार से भी कम है उनमें 

जातिसंख्याकुल प्रतिशत (%)
धीमर9480.0007%
बठुडी 9360.0007 %
सुकिया9010.0007 %
छीपी8730.0007%
किन्नर / कोथी / हिजड़ा / ट्रांसजेन्डर ( थर्ड जेन्डर )8250.0006 %
मदार7780.0006 %
सावर7230.0006 %
गोलवारा5960.0005 %
रौतिया5870.0004 %
सूत्रधार4990.0004 %
बिंझिया4480.0003 %
पिनगनिया3900.0003 %
बिरहोर3590.0003 %
परथा3490.0003 %
कोस्ता3380.0003 %
धरामी3120.0002 %
खड3030.0002 %
संतराश ( केवल नवादा जिले के लिए )2870.0002 %
खेलटा2460.0002 %
पहिरा2260.0002 %
ढेकारु1900.0001%
विरजिया 1690.0001 %
हो1430.0001 %
सौटा ( सोता )1070.0001 %
कोरकू1020.0001 %
जदुपतिया930.0001%
भास्कर370.0000 %

किस धर्म के कितने लोग हैं?
बिहार में 81.99 प्रतिशत यानी लगभग 82% हिंदू हैं। राज्य की कुल जनसंख्या में 10,71,92,958 है। इस्लाम धर्म के मानने वालों की संख्या 2,31,49,925 है। कुल आबादी में इनकी हिस्सेदारी 17.7% है। इसी तरह 75,238 ईसाई है। इनकी कुल आबादी में हिस्सेदारी 0.0576 फीसदी है। वहीं, सिख आबादी 14753 है। इनकी कुल आबादी में हिस्सेदारी 0.0113 फीसदी है।  राज्य में 1,11,201 बौद्ध रहते हैं। इनकी कुल आबादी में हिस्सेदारी 0.0851 फीसदी है। जैन धर्म को मानने वालों की आबादी 12,523 है। जो कुल आबादी का 0.0096 फीसदी है। अन्य धर्म मानने वालों की संख्या 1,66,566 है। जो कुल आबादी का 0.1274 फीसदी है। वहीं, 2,146 लोग ऐसे भी रह रहे हैं जिन्होंने अपना कोई धर्म नहीं बताया है। 

1000 पुरुषों पर 953 महिलाएं
बिहार की जनसंख्या में से पुरुषों की कुल संख्या 6,41,31,992 है। वहीं महिलाओं की कुल संख्या 6,11,38,460 है। इसके अलावा अन्य श्रेणी के अन्तर्गत 82,836 लोगों को सूचीबद्ध किया गया है। इस तरह से राज्य में लिंगानुपात दर प्रति 1000 पुरुषों पर 953 महिला है।

12 साल में बिहार की आबादी 25.5% बढ़ी
बड़ी बात यह है कि 2011 में हुई जनगणना में राज्य की कुल आबादी 10 करोड़ 40 लाख 99 हजार 452 थी। जो इस सर्वे में बढ़कर 13 करोड़ सात लाख 25 हजार 310 हो गई है। इस तरह बीते 12 साल में राज्य की आबादी में 25.5 फीसदी का इजाफा हुआ है। 2011 की जनगणना के मुताबिक राज्य की कुल आबादी में 15.9 फीसदी आबादी दलित और 1.3 फीसदी आबादी आदिवासी समाज की थी। नए जातिगत सर्व  में दलित आबादी 19.65 फीसदी हो गई है। वहीं, आदिवासी आबादी का आंकड़ा भी बढ़कर 1.68 फीसदी हो गया है। 

जहां तक पिछड़े वर्ग की बात है तो जातिगत जनगणना से पहले माना जाता था कि राज्य में 51 से 52 फीसदी आबादी पिछड़ी जातियों की है। जातिगत जनगणना में यह आंकड़ा 63.13 फीसदी से भी ज्यादा बताया गया है। वहीं, राज्य की 30 फीसदी आबादी सामान्य वर्ग के लोगों की मानी जाती थी। जातीय जगनणना में यह आंकड़ा महज 15.52 फीसदी ही बताया गया है।

जातिवार जानें किस जाति की कितनी आबादी

जातिआंकड़ाप्रतिशत ( % )
यादव – ( ग्वाला , अहीर , गोरा , घासी , मेहर , सदगोप , लक्ष्मी नारायण गोला )1865011914.2666 %
दुसाध , धारी , धरही69430005.3111%
चमार , मोची , चमार – रबिदास , चमार – रविदास , चमार – रोहिदास , चर्मरकार68696645.2550 %
कुशवाहा ( कोईरी )55061134.2120 %
शेख49958973.8217 %
ब्राह्मण47812803.6575 %
मोमिन ( मुस्लिम ) ( जुलाहा / अंसारी )46342453.5450 %
राजपूत45107333.4505 %
मुसहर40357873.0872 %
कुर्मी37629692.8785 %
भूमिहार37508862.8693 %
तेली36774912.8131%
मल्लाह34100932.6086 %
बनिया- ( सूढ़ी , मोदक / मायरा , रोनियार , पनसारी , मोदी , कसेरा ,
केशरवानी , ठठेरा , कलवार ( कलाल / एराकी ) , ( वियाहुत कलवार ) , कमलापुरी वैश्य , माहुरीवैश्य , बंगीवैश्य ( बंगाली बनिया ) , बर्नवाल , अग्रहरीवैश्य , वैश्य पोद्दार , कसौधन , गंधबनिक , बाथम वैश्य , गोलदार
( पूर्वी / पश्चिमी चम्पारण हेतु )
30269122.3155 %
कानू28927612.2129 %
धानुक27966052.1393%
नोनिया24984741.9112 %
सुरजापुरी मुस्लिम ( शेख , सैयद , मल्लिक , मोगल , पठान को छोड़कर
( केवल पूर्णिया , कटिहार , किशनगंज एवं अररिया जिलों के लिए )
24462121.8713 %
पान , सवासी , पानर22283431.7046 %
चन्द्रवंशी ( कहार , कमकर )21556441.6490 %
नाई20820481.5927%
बढ़ई18956721.4501 %
धुनिया ( मुस्लिम )18681921.4291%
प्रजापति ( कुम्हार )18344181.4033 %
राईन या कुंजरा ( मुस्लिम )18285841.3988 %
शेरशाहबादी13026440.9965 %
पासी12880310.9853 %
बिन्द12853580.9833 %
कुल्हैया12537810.9591 %
भूइया11744600.8984 %
धोबी , रजक10961580.8385%
पठान ( खान )9866650.7548 %
केवट ( कउट )9378610.7174 %
सोनार8932760.6833 %
कमार ( लोहार और कर्मकार )8211030.6281 %
हलुवाई7947520.6080 %
कायस्थ7857710.6011 %
चौपाल7480590.5722 %
साई / फकीर / दिवान / मदार ( मुस्लिम )6631970.5073 %
गंगोता6484930.4961 %
बरई , तमोली ( चौरसिया )6160920.4713 %
संथाल 5761000.4407 %
गोंड5285360.4043 %
बेलदार4835540.3699 %
गोस्वामी , सन्यासी , अतिथ / अथीत , गोसाई , जति / यति4826890.3692 %
तुरहा4678670.3579%
धोबी ( मुस्लिम )4097960.3135%
पाल ( भेड़िहार , गड़ेरी )3635290.2781 %
रजवार3582560.2741 %
गोड़ी ( छावी )3528620.2699 %
माली ( मालाकार )3492850.2672 %
दांगी3366290.2575%
इदरीसी या दर्जी ( मुस्लिम )3296610.2522 %
सैयद2979750.2279 %
राजवंशी ( रिसिया / देशिया या पोलिया )2900790.2219 %
अमात2852210.2182 %
केवर्त2659430.2034 %
डोम , धनगड , बांसफोड़ , धारीकर , धरकर , डोमरा2635120.2016%
खरवार2573640.1969 %
हरि , मेहतर , भंगी2555820.1955 %
सेखड़ा2489480.1904 %
तियर2410090.1719%
राजभर2247220.1719 %
चुड़ीहार ( मुस्लिम )2079140.1590 %
लोहारा , लोहरा2042450.1562 %
उरांव , घांगड़ ( उरांव )2002570.1532 %
थारु1920500.1469%
बंतार 1879510.1438 %
सिंदुरिया बनिया / कैथल वैश्य / कथबनिया1763100.1349 %
गंगई ( गणेश )1507350.1153 %
ठकुराई ( मुस्लिम )1474820.1128%
कसाब ( कसाई ) ( मुस्लिम )1338070.1024 %
घटवार1252510.0958 %
भाट / भट / ब्रह्मभट्ट / राजभट ( हिन्दू )1215430.0930 %
मलिक ( मुस्लिम )1116550.0854 %
नागर1099120.0841%
नट1053580.0806%
चांय1020100.0780 %
अन्य965580.0739 %
भाट ( मुस्लिम )890520.0681 %
मारकन्डे875780.0670 %
मडरिया ( मुस्लिम ) ( मात्र भागलपुर जिला के सन्हौला प्रखंड एवं बांका
• जिला के धौरेया प्रखंड के लिए )
866580.0663 %
लहेड़ी842780.0645 %
डफाली ( मुस्लिम )732590.0560%
मेहतर , लालबेगीया , हलालखोर भंगी ( मुस्लिम )699140.0535 %
तुरी676160.0517%
मोरशिकार ( मुस्लिम )666070.0510 %
पमरिया ( मुस्लिम )648900.0496 %
नट ( मुस्लिम )616290.0471%
बारी610030.0467 %
गद्दी576170.0441 %
चनउ572720.0438 %
मुकेरी ( मुस्लिम )565220.0432 %
किसान , नागेसिया506340.0387 %
चीक ( मुस्लिम )504040.0386 %
माल पहरिया , कुमारभाग पहारिया481220.0368 %
जट ( मुस्लिम ) ( मधुबनी , दरभंगा , सीतामढी , खगड़िया एवं अररिया जिलों
के लिए )
449490.0344%
पैरचा / परिहार442370.0338 %
रंगरेज ( मुस्लिम )433470.0332 %
देवहार428110.0327%
अवध बनिया416430.0319 %
पटवा411130.0314 %
बक्खो ( मुस्लिम )368300.0282 %
खटिक321390.0246 %
अदरखी308570.0236 %
नामशुद्र305010.0233%
राजधोबी295320.0226 %
खत्री293910.0225 %
भठियारा ( मुस्लिम )272630.0209 %
चपोता251810.0193 %
मोरियारी247860.0190 %
कोरा, मुडी – कोरा 240270.0184 %
कोछ225660.0173 %
भोगता225130.0172 %
मुन्डा , पातार 207310.0159 %
सैंधवार205050.0157 %
खंगर204550.0156 %
वनपर203710.0156 %
सोयर197820.0151 %
सैकलगर ( सिकलगर ) ( मुस्लिम )189360.0145 %
बंगाली कायस्थ184430.0141 %
कादर181210.0139 %
तिली175790.0134%
कोल175190.0134 %
जोगी ( जुगी )171530.0131%
चेरो170330.0130 %
मिरियासीन ( मुस्लिम )154150.0118 %
कुरारियार 153300.0117 %
टिकुलहार146190.0112%
कवार125440.0096 %
नालबंद ( मुस्लिम )119000.01%
मदारी ( मुस्लिम )116200.0089 %
इसाई धर्मावलंबी ( अन्य पिछड़ी जाति )115060.0088 %
अबदल114330.0087 %
इसाई धर्मावलंबी ( हरिजन )97080.0074 %
ईटफरोश / ईटाफरोश / गदहेड़ी / ईटपज इब्राहिमी ( मुस्लिम )94620.0072 %
अघोरी90390.0069 %
दरजी ( हिन्दु )85600.0065 %
रस्तोगी84940.0065 %
बनजारा83490.0064 %
बहेलिया80260.0061 %
कलन्दर78730.0060 %
जट ( हिंदू ) ( सहरसा , सुपौल , मधेपुरा और अररिया जिलों के लिए )77810.0060 %
दबगर77560.0059 %
असुर , अगरिया77060.0059 %
भार76990.0059 %
हलालखोर76110.0058 %
सोरिया पहाडिया 74440.0057 %
कंजर74010.0057 %
सामरी वैश्य73270.0056 %
सुतिहर73180.0056 %
माहली71510.0055 %
खटवा54580.0042 %
गंधर्व51040.0039 %
शिवहरी48350.0037 %
खरिया , ढेलकी खड़िया , दुध खड़िया , हिल खड़िया44910.0034 %
जागा44510.0034 %
कपरिया43140.0033 %
धामिन38150.0029%
पाण्डी34740.0027 %
बौरी  32500.0025 %
रंगवा30010.0023 %
बागदी29600.0023 %
गोराइत28680.0022 %
मझवार27220.0021 %
लालबेगी27200.0021 %
बेदिया26540.0020 %
मलार ( मालहोर )25690.0020 %
भूईयार24870.0019 %
कागजी23600.0018 %
कौरा 21730.0017 %
नवेसूद20090.0015 %
धनवार18790.0014%
तमरिया18420.0014%
प्रधान17780.0014 %
चिक बराइक16460.0013 %
गुलगुलिया16380.0013 %
भूमिज15790.0012 %
खतौरी15190.0012 %
मौलिक14780.0011 %
घासी14620.0011 %
दोनवार ( केवल मधुबनी और सुपौल जिलों के लिए )13610.0010%
askar ( Korwa )13570.0010 %
परहया  12320.0009 %
करमाली12190.0009 %
मांगर12120.0009 %
केवानी11860.0009 %
बेगा 10010.0008 %
धीमर9480.0007%
बठुडी 9360.0007 %
सुकिया9010.0007 %
छीपी8730.0007%
किन्नर / कोथी / हिजड़ा / ट्रांसजेन्डर ( थर्ड जेन्डर )8250.0006 %
मदार7780.0006 %
सावर7230.0006 %
गोलवारा5960.0005 %
रौतिया5870.0004 %
सूत्रधार4990.0004 %
बिंझिया4480.0003 %
पिनगनिया3900.0003 %
बिरहोर3590.0003 %
परथा3490.0003 %
कोस्ता3380.0003 %
धरामी3120.0002 %
खड3030.0002 %
संतराश ( केवल नवादा जिले के लिए )2870.0002 %
खेलटा2460.0002 %
पहिरा2260.0002 %
ढेकारु1900.00%
विरजिया  1690.0001 %
हो1430.0001 %
सौटा ( सोता )1070.0001 %
कोरकू1020.0001 %
जदुपतिया930.00%
भास्कर370.0000 %
  • सम्बंधित खबरे

    भारत की प्राण शक्ति बहुत से लोगों को दिखाई नहीं देती: आरएसएस प्रमुख

    राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने मंगलवार को कहा कि भारत के पास अपनी प्राण शक्ति है, लेकिन यह कई लोगों को दिखाई नहीं देती क्योंकि उनकी…

    Constitution Day पर बोले पीएम मोदी, हर आतंकी संगठन को देंगे मुंहतोड़ जवाब, हमारा संविधान मार्गदर्शक है

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुप्रीम कोर्ट में आयोजित संविधान दिवस समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र के इस महत्वपूर्ण पर्व का जब हम स्मरण कर…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    व्यापार

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा
    Translate »
    error: Content is protected !!