प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अक्टूबर को मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के दौरे पर आ रहे है. इस दौरान पीएम मोदी वीरांगना रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती पर आयोजित समारोह में शिरकत करेंगे. वे 100 करोड़ की लागत से बनने वाले वीरांगना रानी दुर्गावती स्मारक की आधारशिला भी रखेंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार (27 सितंबर) को जबलपुर में एक कार्यक्रम में कहा कि 5 अक्टूबर को प्रधानमंत्री आ रहे है. इसी दिन मदनमहल में रानी दुर्गावती के 100 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले स्मारक का भूमिपूजन होगा।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मेरा दावा है कि पूरी दुनिया के लोग इस स्मारक को देखने आएंगे. स्मारक में मुगल सेना से लोहा लेते हुए शहादत प्राप्त करने वाली रानी दुर्गावती की 52 फ़ीट ऊंची प्रतिमा भी लगाई जाएगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर में मदनमहल-दमोहनाका एलिवेटेड फ्लाई ओवर के एक भाग का लोकार्पण भी किया. सीएम चौहान ने कहा कि मदनमहल से दमोहनाका तक बनने वाला 7 किमी लंबा फ्लाई ओवर जबलपुर के विकास में मील का पत्थर साबित होगा. यह सिर्फ फ्लाई ओवर नही बल्कि जबलपुर की विकास को गति देने वाला ब्रिज है।
460 करोड़ से बन रही हाईकोर्ट की नई बिल्डिंग
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा सिर्फ फ्लाई ओवर ही नही बल्कि जबलपुर में 100 करोड़ से जियोलॉजिकल पार्क, 48 करोड़ रीजनल साइंस सेंटर एवं टेक्नोलॉजी सेंटर, देश का दूसरा सबसे बड़ा रोपवे ट्रांसपोर्ट सिस्टम, 450 करोड़ का एयरपोर्ट का विस्तार एवं आधुनिकीकरण, 300 करोड़ से एयरपोर्ट जैसा रेलवे स्टेशन,100 करोड़ से मदनमहल का टर्मिनल स्टेशन, 460 करोड़ से हाईकोर्ट की नई बिल्डिंग जैसे बड़े कार्य भी हो रहे है. सांसद राकेश सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जबलपुर के लिए ऐतिहासिक दिन है. मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, बिहार, झारखंड जैसे प्रदेशों में भी इतना बड़ा फ्लाईओवर नही है. न केवल मध्यप्रदेश अपितु देश का दूसरा सबसे बड़ा फ्लाई ओवर हमारे जबलपुर में बन रहा है,जो लगभग 7 किमी लंबा है।