‘महिला आरक्षण के बिल के समर्थन में वोट करेगा INDIA गठबंधन, लेकिन…’
आम सांसद संजय सिंह ने कहा, INDIA गठबंधन दलों के नेताओं की आज हुई बैठक में ये सहमति बनी है कि सभी नेता महिला आरक्षण बिल के समर्थन में वोट करेंगे, लेकिन सरकार के सामने ये मांग रखेंगे कि इसे 2024 चुनाव से ही लागू करें.
महिला आरक्षण बिल पर बीजेपी का पलटवार
लोकसभा में विपक्ष पर बड़ा हमला बोलते हुए बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, ये लोग सोचते हैं संसद में परकटी महिलाएं नहीं आनी चाहिए. ऐसी इनकी सोच है. कांग्रेस ने सालों तक बिल लटकाए रखा. ये बिल कांग्रेस का नहीं, बीजेपी और पीएम का है. जो गोल करता है श्रेय उसी को मिलता है.
महिला आरक्षण बिल पर टीएमसी सांसद बोलीं- महिलाएं पुरुषों से ज्यादा बेहतर
महिला आरक्षण बिल पर चर्चा करते हुए लोकसभा में टीएमसी सांसद काकोली घोष दस्तीदार ने संसद में कहा, बीजेपी महिलाओं को नीचा दिखाने में लगी हुई है. महिलाएं पुरुषों के बराबर है. बल्कि हम महिलाएं पुरुषों से ज्यादा बेहतर हैं.
‘महिला आरक्षण के बिल के समर्थन में वोट करेगा INDIA गठबंधन, लेकिन…’
आम सांसद संजय सिंह ने कहा, INDIA गठबंधन दलों के नेताओं की आज हुई बैठक में ये सहमति बनी है कि सभी नेता महिला आरक्षण बिल के समर्थन में वोट करेंगे, लेकिन सरकार के सामने ये मांग रखेंगे कि इसे 2024 चुनाव से ही लागू करें.
महिला आरक्षण बिल पर बीजेपी का पलटवार
लोकसभा में विपक्ष पर बड़ा हमला बोलते हुए बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, ये लोग सोचते हैं संसद में परकटी महिलाएं नहीं आनी चाहिए. ऐसी इनकी सोच है. कांग्रेस ने सालों तक बिल लटकाए रखा. ये बिल कांग्रेस का नहीं, बीजेपी और पीएम का है. जो गोल करता है श्रेय उसी को मिलता है.
हम बिल लाए तो कांग्रेस को दर्द हो रहा है’- बीजेपी सांसद
संसद में अब बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, ‘हम बिल लाए तो कांग्रेस को दर्द हो रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने सारे देश में शौचालय बनवाकर महिलाओं को सम्मान दिया. ये देश संविधान से चलता है. अभी सोनिया गांधी ने कहा कि ये बिल जल्द से जल्द लागू किया जाना चाहिए. संविधान में कहा गया है कि राज्यसभा में कोई रिजर्वेशन नहीं होगा, फिर कैसे आरक्षण दिया जाए. आप लॉलिपोप बनाकर ये बिल घुमाते रहे. आर्टिकल-82 में लिखा हुआ है कि बिल लागू करने की पूरी प्रक्रिया.’