पुरानी को विदाई, नई का श्रीगणेश, सांसदों के साथ नए संसद भवन पहुंचे पीएम मोदी

Uncategorized देश

कांग्रेस सांसद और विपक्ष के अन्य सांसदों ने नई बिल्डिंग में अलग से प्रवेश किया. लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, सांसद राहुल गांधी, गौरव गोगोई और अन्य लोगों ने संसद के नए भवन में एक साथ एंट्री की.

128वें संविधान संशोधन के जरिए पेश होगा महिला आरक्षण बिल

सूत्रों से जानकारी मिली है कि सवा बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही 128वें संविधान संशोधन के जरिए महिला आरक्षण विधेयक पेश किया जाएगा. कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल महिला आरक्षण बिल पेश कर सकते हैं. इसके बाद बिल को सदन में पारित कराने के लिए कल 20 सितंबर को चर्चा होगी. 21 सितंबर को राज्यसभा में पेश किया जा सकता है.

नई संसद में दाखिल हुए पीएम मोदी और सांसद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, नितिन गडकरी और अन्य तमाम सांसद पुराने संसद भवन से निकलकर नए भवन में दाखिल हो गए हैं. अब थोड़ी देर में यहां लोकसभा की कार्यवाही शुरू होगी.

नए संसद भवन की ओर बढ़े पीएम मोदी और सांसद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य सांसद पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल से निकल चुके हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने सुझाव दिया कि इस इमारत (पुराना संसद भवन) को अब ‘संविधान सदन’ के नाम से जाना जाए. अब प्रधानमंत्री मोदी संविधान की कॉपी लेकर सभी सांसदों के साथ नए संसद भवन की ओर जा रहे हैं.

‘पुराने संसद भवन की गरिमा नहीं होनी चाहिए कभी भी कम’

संसद के विशेष सत्र के दौरान PM मोदी ने कहा, ‘मेरी प्रार्थना और सुझाव है कि जब हम नए संसद भवन में जा रहे हैं तो इसकी (पुराना संसद भवन) गरिमा कभी भी कम नहीं होनी चाहिए. इसे सिर्फ पुराना संसद भवन कहकर छोड़ दें, ऐसा नहीं होना चाहिए. अगर आप सब की सहमती हो तो इसे भविष्य में ‘संविधान सदन’ के नाम से जाना जाए.’

मुख्तार नकवी बोले- महिला आरक्षण का क्रेडिट लेना चाहती है कांग्रेस

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने महिला आरक्षण पर एक बयान में कहा, ‘नए संसद को मोदी जी ने बनाया है. मोदी जी जो बोलते हैं करके दिखा देते हैं. यह ऐतिहासिक पल है. सरकार महिला आरक्षण के प्रति सजग थी. कांग्रेस महिला आरक्षण का क्रेडिट लेना चाहती है. कांग्रेस की क्रेडिट लेने की आदत है. नरेंद्र मोदी को सुनने और समझने की आदत है.’

पीएम मोदी बोले- विश्वमित्र के रूप में आगे बढ़ रहा है भारत

संसद के विशेष सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज भारत पांचवी अर्थव्यवस्था पर पहुंचा है लेकिन पहले 3 के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है. मैं जिस स्थान पर हूं उस जानकारी के आधार और विश्व के गणमान्य लोगों से बातचीत करता हूं उस आधार पर कह रहा हूं कि दुनिया आश्वस्त है कि भारत टॉप 3 में पहुंचकर रहेगा. आज दुनिया की नजर भारत पर है. दुनिया भारत में अपना मित्र खोज रही है. विश्वमित्र के रूप में भारत आगे बढ़ रहा है. “

‘1952 के बाद दुनिया के 41 राष्ट्राध्यक्षों ने सेंट्रल हॉल में संबोधित किया’

पुरानी संसद के सेंट्रल हॉल में पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत अब रुकने वाला नहीं है. अब हम पुराने कानून से मुक्ति पाकर नए कानून की ओर जा रहे हैं. संसद में बनने वाला हर एक कानून भारतवासी के लिए होना चाहिए. हम जो भी रिफॉर्म करे उसमें भारत भी होना चाहिए. 1952 के बाद दुनिया के करीब 41 राष्ट्राध्यक्षों ने सेंट्रल हॉल में आकर हमारे माननीय सांसदों को संबोधित किया है. हिंदुस्तान युवा देश है.’

पुराने संसद भवन में लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसदों की फोटो

नए संसद भवन में एंट्री-एग्जिट के लिए बने हैं 6 गेट

  • गज द्वार- यह द्वार उत्तर दिशा में है. पीएम के विशेष रास्ता
  • मकर द्वार- सासंदों के एंट्री-एग्जिट के लिए 
  • अश्व द्वार- दक्षिणी प्रवेश द्वार पर सतर्क और तैयार अश्व यानी घोड़ा है
  • शार्दूल द्वार
  • गरुड़ द्वार
  • हंस द्वार- पत्रकारों की एंट्री-एग्जिट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *