रतलाम: मध्य प्रदेश के तमाम पटवारी अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं प्रदेश के 19000 पटवारी 2100 ग्रेड पे से 2800 ग्रेड पे की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर 28 अगस्त से पंडाल लगाए बैठे हुए हैं। वहीं रतलाम के पटवारी ने सरकार के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर काले कपड़े पहनकर रैली निकाली और रैली में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुर्दाबाद के नारे लगाएं। रतलाम में पटवारी के द्वारा इस तरह से मुख्यमंत्री के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाना कहां तक उचित है। 28 अगस्त से प्रदेश भर के पटवारी अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं। तो वहीं कहीं जिलों में पटवारी रैली निकालकर विरोध जाता रहे हैं। तो वहीं रतलाम में मुख्यमंत्री के मुर्दाबाद के नारों से पटवारी ने अपना विरोध जताया है वहीं प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कई पटवारी मध्य प्रदेश पटवारी संघ के पक्षधर नहीं है, और कई पटवारी शासन प्रशासन के पक्षधर होकर हड़ताल में शामिल नहीं हुए हैं। वहीं रतलाम के पटवारी के द्वारा रैली निकाल कर सरकार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाने के बाद अब सरकार का क्या रुख होगा देखना होगा।
मोदी सरकार देश में ट्रेनों की गति बढ़ाने के लिए लगातार काम जारी, रतलाम-चंदेरिया और नागदा-भोपाल सेक्शन भी कवच से लैस होगा
रतलाम: ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने के साथ ही सुरक्षा को लेकर रेलवे संसाधन मजबूत कर रहा है। दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग के साथ ही रतलाम रेल मंडल में रतलाम से चंदेरिया और…