रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम में माणक चौक पर स्थित महालक्ष्मी मंदिर आज सजकर तैयार हो गया है। आज से भक्तों के लिए इसके कपाट खोल दिए गए हैं। अक्सर आपने सुना या देखा होगा की मंदिर की सजावट रंगबिरंगे फूलों से या फिर जगमगाती लाइटों से की जाती है। लेकिन शायद आपको जानकार हैरानी होगी कि रतलाम का ये मंदिर हर साल करोड़ों रुपए के नोटों और हीरा, पन्ना, माणिक, मोती, जवाहरात और जेवरों से सजाया जाता है। इस बार भी मंदिर को करोड़ों रूपए के नोटों से सजाया गया है। आज से भक्त माता के दर्शन कर सकेंगे।बता दें कि महा लक्ष्मी मंदिर की सजावट की तैयारियां काफी पहले से शुरू हो गयी थी। हर साल की तरह इस साल भी मंदिर में भक्तों ने सजावट के लिए करोड़ों रुपए का चढ़ावा चढ़ाया है। जिला प्रशासन के अनुसार, इस साल पौने दो करोड़ की नोटों की गड्डियां और लगभग 6 करोड़ के आभूषण से माता का मंदिर सजाया गया है। ये सारे पैसे और जेवरात भक्तों द्वारा दिया गया है, जो बाद में उन्हें वापस लौटा दिया जाएगा। कलेक्टर राजेश बॉथम और एसपी अमित कुमार ने सपरिवार पूजा अर्चना कर इस 370 पुराने सरकारी मंदिर में धनतेरस की शुरुआत की।
कलेक्टर राजेश बाथम ने बताया कि महालक्ष्मी मंदिर धनतेरस के शुभ अवसर पर भक्तों के लिए खोल दिया गया है। ब्रम्ह मुहूर्त में माता की पूरे विधि विधान से पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान रतलाम कलेक्टर राजेश बाथम की उपस्थिति में आरती की गई और मां के पाठ श्रृंगार दर्शन के लिए खोले दिए गए। माता लक्ष्मी के दर्शन के लिए सुबह से ही भक्तों की लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई है। दूर-दूर से श्रद्धालु महा लक्ष्मी का आशीर्वाद लेने के लिए मंदिर पहुंच रहे है। इस मंदिर को सीसीटीवी और सशस्त्र बलों की सुरक्षा में है।