मांडू- नालछा । ऐतिहासिक पर्यटन नगरी मांडू मैं भारी बारिश के चलते पहाड़ियों से पत्थर मार्गों पर आ गए हैं। मांडू धरमपुरी मार्ग पर 2 किलोमीटर के क्षेत्र में पहाड़ियों से लगभग तीन से चार टन वजनी पत्थर जगह-जगह मार्ग पर आ जाने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है। जिससे पर्यटकों के वाहनों और राहगीरों को भारी परेशानियां उठानी पड़ रही है। इधर सुबह रूटीन में चलने वाली यात्री बसें भी वापस लौटी। मांडू के दोनों और खतरनाक घाट क्षेत्र हैं और पहाड़ियों पर बड़े-बड़े पत्थर है बारिश के दिनों में नीचे आ जाने से यहां दुर्घटना का खतरा बना रहता है।
इधर भारी बारिश के चलते नालछा विकासखंड में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। नालछा नदी भी उफान पर है। मार्गो और पुलियाओं पर पानी का बहाव तेज होने से सैकड़ो गांव का संपर्क कट गया है। लंबे समय के बाद हुई बारिश के बाद जहां किसान खुश है वहीं आम लोगों में भी उत्साह का वातावरण है। तेज बारिश के बावजूद भीलोग अपने घरों से निकले और नदियों तालाबों के आसपास पहुंचकर पानी की स्थिति को देखा। क्षेत्र के लोगों ने इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए जिंदा आदमी की आरती निकालने, बाग रसोई करने के साथ क्षेत्रीय मान्यताओं के अनुसार बारिश के लिए प्रचलित टोने टोटके भी किए थे। हालांकि लगातार बारिश के चलते प्रशासन अलर्ट है और स्थिति पर निगाह बनाए हुए हैं।