मध्यप्रदेश में आफत की बारिश जारी, इंदौर से खंडवा का संपर्क टूटा

मध्यप्रदेश के कई जिलों में जारी बारिश अब मुसीबत का सबब बन गई है। बड़वानी और इंदौर जिले में लगातार बारिश से बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए विद्यार्थियों की छुट्टी कर दी है।मध्यप्रदेश के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, बड़वानी, खरगोन, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, हरदा, और बैतूल जिले में जारी बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन गई है। नर्मदा समेत प्रदेश की अन्य नदियों का जलस्तर बढ़ने से घाट से लगे गांव डूबने की कगार पर हैं। प्रदेश के कई नदी नाले उफान पर होने के चलते प्रदेश के 6 डैम के गेट खोलने पड़े हैं। बरगी-तवा बांध में पानी की आवक लगातार बढ़ने से 13-13 गेट खोलकर पानी बहाया जा रहा है। प्रशासन लगातार नजर बनाए रखे है। 21 से ज्यादा जिलों में तेज बारिश हुई। बारिश को देखते हुए बड़वानी, इंदौर में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है।

खंडवा रोड पर नर्मदा का मोरटक्का पुल बंद कर दिया गया है। ओंकारेश्वर में मूर्ति अनावरण में जाने वाले लोगों को नहीं आने की सलाह दी गई है। सीजन की यह सबसे तेज और घनघोर बारिश है।

मोरटक्का पुल बंद

बुरहानपुर में स्कूलों की छुट्टी घोषित
बुरहानपुर कलेक्टर ने जिले में अतिवृष्टि के कारण जिले के सभी  शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों की कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए अवकाश घोषित किया जाता है। जिन विद्यालय में त्रैमासिक परीक्षा संचालित है वे विद्यालय प्रथम पारी के उपस्थित  छात्र-छात्राओं की परीक्षा यथावत संचालित करेंगे, द्वितीय पारी में परीक्षाएं संचालित नहीं होगी।

चिलर डैम में 16 फीट पानी भरा
शाजापुर जिले में शुक्रवार रात से लगातार बारिश का दौर जारी है, जिसके चलते जिले के तमाम नदी नाले उफान पर हैं। शहर के चिलर डेम में 16 फिट के लगभग पानी भर चुका है। बारिश और तेज हवाओं के बीच रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो चुका है। लगातार बारिश के चलते जिले के तमाम नदी नाले उफान पर है। जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्र की निचली पुल पुलिया के ऊपर पानी आ गया है। ग्रामीण क्षेत्र में आवागमन प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग विभाग के मुताबिक शुक्रवार रात से  शनिवार सुबह तक पांच इंच वर्षा दर्ज की गई है। मौसम वैज्ञानिक सत्येंद्र धनोतिया ने बताया कि शनिवार को भी रिमझिम बारिश की संभावना बनी हुई है। आगामी दो दिनों तक ऐसा ही बारिश का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।

उज्जैन में भारी बारिश, गंभीर डेम के पांच गेट खोले गए
उज्जैन में शुक्रवार रात से लगातार जारी तेज बारिश के कारण शहर की प्यास बुझाने वाले गंभीर डेम के पांच गेट खोलने पड़े हैं। नगर निगम के पीएचई इंजीनियर राजीव शुक्ला ने बताया कि गंभीर डेम के लेवल को मैंटेन करने के लिए देर रात से पांच गेट खोले गए हैं।

खतरे के निशान के ऊपर बह रही ताप्ती नदी
बुरहानपुर में लगातार 24 घंटे से हो रही बारिश के चलते शहर से बहने वाली ताप्ती नदी उफान पर है और इस समय खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। जिसके चलते प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। सतत पुलिस और होमगार्ड के जवान ताप्ती नदी के घाटों पर और निचली बस्तियों पर नजर बनाए हुए हैं। निचली बस्तियों को खाली करवाया जा रहा है और प्रशासन हर घंटे मॉनिटरिंग कर रहा है। सीसी गौरव पाटिल ने बताया कि बैतूल में ताप्ती नदी पर बने डैम के तीन गेट खोले गए हैं, जिसके चलते और भी पानी बढ़ने की आशंका है। प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है और होमगार्ड, एसडीआरएफ, नगर निगम, एवं पुलिस की टीम घाटों पर और निचली बस्तियों पर अपनी नजर बनाए हुए हैं।

सेठानी घाट का जलस्तर 962 फीट हुआ
नर्मदापुरम जिले में दो दिन से लगातार बारिश का दौर जारी है। जिसके चलते नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। तवा डैम के 13 गेटों को 10 फीट हाइट पर खोलकर 217906 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। नर्मदापुरम के सेठानी घाट का जलस्तर 962 फीट पर पहुंच गया है, जो कि खतरे के अलार्म से महज दो फीट नीचे है। प्रशासन ने बढ़ते जल स्तर को देखते हुए निचली बस्तियों में अलर्ट जारी किया है।

उज्जैन में भी स्कूलों की छुट्टी
उज्जैन में लगातार हो रही बारिश के कारण मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है, वहीं कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने भी शनिवार को स्कूलों और आंगनवाड़ी की छुट्टी घोषित की है। शुक्रवार रात से हो रही भारी बारिश को देखते हुए कलेक्टर कुमार पुरषोत्तम ने शनिवार को सभी शासकीय और निजी स्कूलों और आंगनवाड़ी का अवकाश घोषित किया है। अवकाश जिले के सभी स्कूलों में नर्सरी से 12 कक्षा तक के लिए किया गया है। 

उफान पर शिप्रा नदी, कई मंदिर डूबे
लगातार हो रही बारिश से शिप्रा नदी भी उफान पर है। रामघाट के कई मंदिर डूब गए हैं। बारिश का पानी बड़े पुल से कुछ ही नीचे बह रहा है। नदी नालों पर अत्यधिक पानी होने के साथ ही यह बारिश किसी के लिए आफत ना बने इसीलिए कलेक्टर ने यह आदेश जारी किए हैं।

चोरल नदी की रपट से कार बही
चोरल के पास उतेडिया गांव में पुलिया पर करते हुए थार कार पानी में बह गई। कार में मौजूद पूर्व मंत्री रंजना बघेल के बेटे यश और भांजे तेजस व एक अन्य माल्या निवासी धावडिया थे। तीनों सुरक्षित बताए जा रहे हैं। डीएसपी उमाकांत ने बताया कि तीन आदमी थे। जिसमें यश और तेजस एक अन्य लड़के को बचा लिया गया, नदी में भारी बारिश के कारण बहाव काफी तेज था। बचाव कार्य में काफी दिक्कत पेश आई। बहे युवकों में एक रंजना बघेल का बेटा भी है जो सुरक्षित है।

बड़वानी में नर्सरी से 12वीं तक के विद्यार्थियों की छुट्टी
बड़वानी जिले में लगातार हो रही अतिवृष्टि के चलते जल जमाव होने से जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय, मान्यता प्राप्त, अनुदान प्राप्त विद्यालयों में कक्षा नर्सरी से लेकर 12वीं कक्षा तक शनिवार का अवकाश घोषित किया गया है। यह अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए है। शिक्षकों को तय समय पर स्कूल में उपस्थित होने के आदेश कलेक्टर ने दिए हैं।

  • सम्बंधित खबरे

    यूरेशियन समूह ने दी भारत को उच्चतम रेटिंग, कहा आतंकवाद मिटाने में अहम भूमिका निभाई

    इंदौर में 41वीं ईएजी प्लेनरी बैठक का गरिमामय शुभारंभ हुआ। वेलकम सेशन में EAG के अध्यक्ष एवं विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में मध्य प्रदेश के नगरीय विकास…

    अपर मुख्य सचिव ऊर्जा मंडलोई ने इंदौर में की बिजली कंपनी के कार्यों की समीक्षा

    भोपाल:अपर मुख्य सचिव ऊर्जा नीरज मंडलोई ने रविवार को पोलोग्राउंड इंदौर में पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने नए कार्यों को गुणवत्ता के साथ तय…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    व्यापार

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा
    Translate »
    error: Content is protected !!