मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर चुनाव आयोग की टीम ने समीक्षा की। बुधवार को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मीडिया से बातचीत में वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर कहा कि संविधान की प्रक्रिया के अनुसार इलेक्शन करवाने के लिए तैयार है।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हमारा काम समय से पहले चुनाव डिलीवर करना है। संविधान के मुताबिक चुनाव पांच साल के समय के लिए निर्धारित किया गया है। छह माह पहले हम चुनाव घोषित कर सकते है। संविधान के अनुसार जो कानून प्रक्रिया है, उसके अनुसार हम हमेशा इलेक्शन करवाने के लिए तैयार रहते है। बता दें भारत सरकार ने वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षा में कमेटी गठित की है।
वहीं, चुनाव आयुक्त ने ई वोटिंग को लेकर कहा कि इसमें अभी समय लगेगा। क्योंकि इस प्रक्रिया में हैकिंग का डर है। साथ ही लोगों में विश्वास की कमी है। तकनीक कोई समस्या नहीं है। लेकिन इस मामले पर चर्चा जारी है। अभी समय लगेगा।