इंदौर में बुधवार को पटवारियों ने सरकार को अनूठे अंदाज चेतावानी दी। कोई महात्मा गांधी के भेष में आया था, तो कोई मूंछों पर ताव देकर चन्द्रशेखर आजाद बनकर रैली में शामिल हुआ। रैली लालबाग से कलेक्टर कार्यालय तक निकाली।
पटवारी संघ द्वारा लगातर अनूठे प्रदर्शन किए जा रहे है। बुधवार को लालबाग से कलेक्ट्रेट तक तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसमे सैकड़ों पटवारी हाथो में तिंरगा लिए निकले, इसमें आजाद,गांधी बने सुंदरलाल और लोकेश पटवारी ने दोनो महापुरुषों की विचारधारा से सरकार को चेताया। आंदोलनरत पटवारियों ने कहा कि 25 साल पुरानी मांगे ही सरकार पूरी नहीं कर रही है। हर बार सिर्फ आश्वासन दिया जाता है। इस बार हम हमारी मांगे सरकार को मानना पड़ेगी।
हमें ग्रेड पे और प्रमोशन का लाभ नहीं दिया जाता है। पहले हम सरकार से मिले थे तो पटवारी पंचायत बुलाने का ऐलान किया, लेकिन आज तक पंचायत नहीं बुलाई गई। सरकार हमारी मांग पूरी करने से क्यों पीछे हट रही है। पटवारियों के प्रमोशन भी सरकर ने रोक रखे है। सरकार ने यदि हमारी मांग पूरी नहीं की तो उग्र आंदोलन होगा।
ग्रुपों से लेफ्ट हो चुके है पटवारी
पटवारी अपनी मांगों को लेकर हर तरफ से दबाव बना रहे है। वे सरकारी ग्रुपों से लेफ्ट हो चुके है। सरकारी कामकाजों को नहीं कर रहे है। बैठकों में भी शामिल नहीं हो रहे है। सप्ताह भर से हड़ताल पर जाने की वजह से नामान्तरण, जाति प्रमाण पत्र बनाने जैसे काम प्रभावित हो रहे है। इंदौर कार्यालय में पटवारियों के हड़ताल पर जाने के कारण सैकड़ों फाइलें लंबित है।