इंदौर में संभागीय सम्मेलन मेें शामिल होने आए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से कांग्रेस नेता पंकज संघवी की मुलाकात के कई कयास लगाए जा रहे है। सोशल मीडिया संघवी के भाजपा में जाने की चर्चा चल पड़ी, लेकिन संघवी ने इसे अफवाह बताया। दरअसल इंदौर में गुजराती समाज के शैक्षणिक संस्थान को शुरु हुए 100 वर्ष हो रहे है। 1923 में जेल रोड़ पर दो कमरों में स्कूल संचालित की थी।
अब गुजराती समाज के तीन स्कूल और एक काॅलेज है।तीन कैम्पस में 15 हजार से ज्यादा विद्यार्थी अध्ययन करते है। गुजराती समाज इस साल 100 वर्ष पूरे होने पर इंदौर में बड़ा आयोजन करने की तैयारी रहा है। इसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को समाज के पदाधिकारी बुलाना चाहते है।
पार्टी में जाने की चर्चा 15 सेकंड मेें नहीं होती
कांग्रेस के टिकट से विधायक, सांसद और मेयर का चुनाव लड़ चुके कांग्रेस नेता पंकज संघवी का कहना है कि हमने कैलाश विजयवर्गीय से चर्चा कर शाह से मिलने का समय लिया था। समाज के पदाधिकारियों से हवाई पट्टी पर शाह से सिर्फ 15 सेंकड की मुलाकात हुई। मैने उनसे गुजराती भाषा में चर्चा की, कहा था कि हम आयोजन में आपको आमंत्रित करना चाहते है। उन्होंने आयोजन के लिए डेट देने की सहमति दी। संघवी ने कहा कि भाजपा में जाने की बात में कोई दम नहीं है। 15 सेंकड में इस तरह की बातें नहीं होती है। शाह से हमने यह भी कहा कि था कि चाहे तो समाज के पदाधिकारी विधिवत आमंत्रण के लिए दिल्ली भी आ सकते हैै।