होटलों में क्यों बिछाई जाती है सफेद चादर…आप भी जानें

लाइफ स्टाइल

दुनिया भर में होटलों में सफेद चादर बिछाई जाती है. चाहे वो कोई 5 स्टार होटल हो या फिर कोई छोटा सा ही होटल क्यों ना हो. लेकिन क्या आपने कभी ये जानने की कोशिश की है ऐसा क्यों होता है

तो इस वजह से होटलों में बिछाई जाती है सफेद चादर...आप भी जानें

होटल में सफेद चादर इसलिए बिछाई जाती है क्योंकि सफेद रंग सुकून और शांति का प्रतीक है. सफेद चादर बिछाने से शांति और पॉजिटिव वाइब्स का एहसास होता है. इससे दिमाग को आराम और खुशी मिलती है.

तो इस वजह से होटलों में बिछाई जाती है सफेद चादर...आप भी जानें

सफेद रंग की चादर पर सुकून की नींद आती है. होटलों में आने वाले गेस्ट को कमरे में काफी आराम और सुकून महसूस होता है.

तो इस वजह से होटलों में बिछाई जाती है सफेद चादर...आप भी जानें

सफेद रंग से साफ सफाई स्वच्छता के मानकों को साबित करने में आसानी होती है. इससे होटल का कमरा काफी लग्जरी दिखता है.

तो इस वजह से होटलों में बिछाई जाती है सफेद चादर...आप भी जानें

सफेद चादर को साफ करना भी काफी आसान होता है. होटल के सभी कमरे में सफेद चादर बिछाए जाते हैं ऐसे में एक साथ सभी चादरों को क्लोरीन में भिगोया जाता है और यह साफ हो जाते हैं.

तो इस वजह से होटलों में बिछाई जाती है सफेद चादर...आप भी जानें

अगर ये सफेद की जगह किसी अन्य रंग की चादर होती तो जल्दी इनका रंग फेड होने लगता. इसके अलावा जब रंगीन चादर को एक साथ धोया जाता तो चादर का रंग एक दूसरे पर भी चढ़ने की संभावना बनी रहती है.

तो इस वजह से होटलों में बिछाई जाती है सफेद चादर...आप भी जानें

आपको बता दें कि 1990 के दशक में होटलों में रंगीन चादरों का इस्तेमाल किया जाता था. इसका रखरखाव भी काफी आसान होता था लेकिन एक रिसर्च के दौरान पाया गया कि कलरफुल चादरों में दाग धब्बे गंदगी नहीं दिखती है ऐसे में ये अनहाइजेनिक हो सकता है. इसलिए तभी से सफेद चादर का प्रचलन शुरू हो गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *