मध्यप्रदेश के दतिया जिले के दुरसड़ा थाना क्षेत्र के एक निर्माणाधीन पुल के पास डीसीएम गाड़ी (मिनी ट्रक) पलट गया। हादसे में एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत होने की खबर है। इसके अलावा 30 से 35 लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना पर दतिया कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंच गए हैं। घटना को लेकर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी संज्ञान लिया है। वह स्थानीय अधिकारियों से बातचीत कर रहे हैं। दतिया में में एक मिनी ट्रक (डीसीएम) पलटने से 12 से अधिक लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है, जबकि 30 से 35 लोगों घायल भी हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा ले रहे हैं।
अजब MP की गजब पुलिस: शिकायत करने पहुंचे दंपति पर ही कर दी FIR, मेडिकल के नाम पर घंटों बैठाया, जानिए क्या है पूरा मामला
दतिया। मध्य प्रदेश पुलिस अपने कारनामों को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहती है. ऐसा ही एक मामला दतिया जिले से सामने आया है. जहां पुलिस ने पीड़ित पक्ष के खिलाफ…