नई दिल्ली । राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर होगी। करीब दस दिनों तक इसे लेकर धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जाएगा। राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने एक समाचार चैनल को बताया कि इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आमंत्रित किया जाएगा।
नृपेंद्र मिश्रा ने बताया कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में दुनिया भर के साधु संतों को प्रमुखता दी जाएगी। इस भव्य कार्यक्रम को गांवों और शहरों के साथ ही विदेशों में भी प्रसारित करने की कोशिश होगी।
राम मंदिर के मॉडल से समझाते हुए मिश्रा ने कहा कि मंदिर के भूतल पर राम कथा प्रदर्शित की जाएगी। प्रमुख मंदिर तीन एकड़ क्षेत्रफल का रहेगा और मंदिर का परकोटा करीब नौ एकड़ का होगा।
उन्होंने बताया कि मंदिर से ज्यादा लागत परकोटा (यानी मंदिर का बाहरी क्षेत्र) निर्माण की है। परकोटे में भगवान राम के प्रसंगों को प्रदर्शित किया जाएगा। मिश्रा ने मंदिर के आर्किटेक्चर के बारे में बताते हुए कहा कि यह नागर शैली का है।
साथ ही उन्होंने कहा कि राममंदिर की आयु कम से कम 1000 साल की होगी और यह सभी श्रद्धालुओं के लिए खुला रहेगा। मंदिर के तीन गेट होंगे और इसका शिखर सोने का होगा। बता दें कि राम मंदिर निर्माण का कार्य बहुत तेजी से किया जा रहा है।
भारत की प्राण शक्ति बहुत से लोगों को दिखाई नहीं देती: आरएसएस प्रमुख
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने मंगलवार को कहा कि भारत के पास अपनी प्राण शक्ति है, लेकिन यह कई लोगों को दिखाई नहीं देती क्योंकि उनकी…