श्रावण मास 59 दिन का, जिसमें 8 सावन सोमवार का क्या है रहस्य?

धर्म-कर्म-आस्था

आषाढ़ माह के बाद श्रावण माह आता है जिसमें सावन सोमवार के व्रत रखकर भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है। वैसे तो प्रत्येक माह में 4 या कभी कभी 5 सोमवार होते हैं, परंतु ऐसा सालों बाद हुआ है कि सावन माह में 8 सोमवार आ रहे हैं। आखिर इसका क्या है रहस्य?
श्रावण मास कब से हो रहा है प्रारंभ |

अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार 3 जुलाई को आषाढ़ी पूर्णिमा रहेगी। इसके बाद सावन का महीना प्रारंभ हो जाएगा। यानी 4 जुलाई से सावन मास प्रारंभ होगा। इस बार सावन का माह 4 जुलाई से प्रारंभ होकर 31 अगस्त तक चलेगा। यानी पूरे 59 दिन का एक माह होगा।

अधिक मास होने के कारण बढ़ गए सावन माह के दिन :

इस बार श्रावण माह के दौरान ही अधिक मास भी प्रारंभ हो जाएगा।
18 जुलाई से अधिक मास प्रारंभ होगा जो 16 अगस्त को समाप्त होगा।
अधिकमास के भी दिन जुड़ जाने के कारण इस बार श्रावण मास 59 दिन होगा जिसमें 8 सोमवार रहेंगे।
चूंकि कोई सा भी माह कृष्ण पक्ष 1 से प्रारंभ होकर शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा पर समाप्त होता है ऐसे में अधिक मास के दिन जुड़ जाने से श्रावण मास कृष्ण पक्ष के बाद शुक्ल पक्ष आए और पुन: कृष्ण पक्ष प्रारंभ होकर यह पुन: शुक्ल पक्ष प्रारंभ होकर पूर्णिमा पर समाप्त होगा। यानी सावन माह में दो अमावस्या, दो पूर्णिमा रहेगी।
कितने सोमवार रहेंगे श्रावण माह में |

3 जुलाई को आषाड़ी पूर्णिमा के दिन सोमवार रहेगा।

सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई को रहेगा।
सावन का दूसरा सोमवार 17 जुलाई को रहेगा।
सावन का तीसरा सोमवार 24 जुलाई को रहेगा।
सावन का चौथा सोमवार 31 जुलाई को रहेगा।
सावन का पांचवां सोमवार 7 अगस्त को रहेगा।
सावन का छठा सोमवार 14 अगस्त हो रहेगा।
सावन का सातवां सोमवार 21 जुलाई को रहेगा।
सावन का आठवां सोमवार 28 जुलाई को रहेगा।
नोट : अधिक मास होने के कारण इस बार 8 सोमवार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *