कक्षा पांचवीं और आठवीं की वार्षिक परीक्षाओं का परिणाम जारी हो गया है। जारी विज्ञप्ति के मुताबिक कक्षा आठवीं में 76.09 फीसदी और कक्षा पांचवीं में 82.27 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। पांचवीं के नतीजों में शहडोल संभाग ने बाजी मारी यहां का रिजल्ट 90 फीसदी रहा। आठवीं में 83.3 फीसदी के साथ चंबल अव्वल रहा.
मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि पांचवी-आठवीं में सफल होने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई। लेकिन किसी को हताश होने की आवश्यकता नहीं है। हमने गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के कदम उठाए। पांचवीं का रिजल्ट 82.27 प्रतिशत के करीब रहा, जो पिछले साल से कुछ कम है। आठवीं में भी 76.29 प्रतिशत रिजल्ट रहा। बेटियों का परिणाम अच्छा रहा। शहरी क्षेत्र की तुलना में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे आगे रहे। जो बच्चे असफल हुए हैं, उनको एक मौका और दे रहे हैं। उनकी परीक्षा जून के तीसरे सप्ताह में आयोजित होगी। इसकी तयारी अभी से शुरू हो जाएंगी।
कक्षा आठवीं में 546961 छात्रों में से 401815 छात्र और 519444 छात्राओं में से 409618 छात्राएं उत्तीर्ण हुईं।
कक्षा पांचवी में 606724 छात्रों में से 487418 छात्र उत्तीर्ण हुए, जबकि 573159 छात्राओं में से 483283 छात्राएं उत्तीर्ण हुईं।
कक्षा पांचवीं के शासकीय स्कूलों का रिजल्ट 84.34 फीसदी, अशासकीय स्कूलों का 79.07 फीसदी और मदरसा का 62.62 फीसदी रहा।
कक्षा आठवीं के शासकीय स्कूलों का रिजल्ट 76.38 फीसदी, अशासकीय स्कूलों का 75.78 फीसदी और मदरसा का 44.66 फीसदी रहा।