मंदाकिनी के कलंक, बुलडोजर से साफ: मिन्नतें करते रहे परिजन…नहीं पसीजे अधिकारी, ढाह दिया दुष्कर्मियों का घर

मध्यप्रदेश सतना

चित्रकूट जिले में मंदाकिनी नदी में नाव पर सामूहिक दुष्कर्म के तीन आरोपियों के घरों पर सोमवार को बुलडोजर गरजा। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में तीन घरों को गिराया गया। करीब दो घंटे तक यह कार्रवाई चली। इस दौरान परिजन अफसरों के सामने गिड़गिड़ाते रहे।

सतना (मध्य प्रदेश) की तहसील मझगवां के एसडीएम जितेंद्र वर्मा, नायब तहसीलदार सुमित गुर्जर, सीओ सर्किल आशीष जैन व नगर पंचायत अधिकारी विशाल सिंह सोमवार सुबह साढ़े 11 बजे तीन बुलडोजर लेकर चित्रकूट मध्य प्रदेश थाना परिसर पहुंचे।

थाने में टीआई हीरालाल मिश्रा के अलावा बरौंधा, धारकुंडी व मझगवां की पुलिस फोर्स भी मौजूद रही। टीम ने क्योटरा स्थित दुष्कर्म के आरोपी संतोष कुशवाहा, मोहित निषाद उर्फ गोलू और विनोद निषाद के घरों में क्रमवार बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की।

Chitrakoot gangrape case, bulldozers run at the houses of the accused, relatives kept pleading

आरोपियों के परिजन रोते-बिलखते रहे
परिजनों ने विरोध किया, तो महिला पुलिसकर्मियों ने सभी को घर से बाहर निकाला। जब तक बुलडोजर चला दुष्कर्मियों के परिजन बिलखते रहे। उनके परिवार के बच्चे व महिलाएं हाथ हाथ जोड़कर अधिकारियों की मिन्नतें करते रहे, लेकिन अधिकारी खामोश रहे।विज्ञापन

Chitrakoot gangrape case, bulldozers run at the houses of the accused, relatives kept pleading

शासन के आदेश पर की गई कार्रवाई
मझगवां एसडीएम जितेंद्र वर्मा ने बताया कि शासन के आदेश पर कार्रवाई की गई है। नगर पंचायत से आरोपियों के घरों का विवरण मंगाया गया था। घर अवैध तरीके से बने होने पर नोटिस दिया गया था। इसी आधार पर कार्रवाई की गई है। तीन अन्य आरोपी विनोद निषाद, पंकज जोशी व मनोज यादव यूपी क्षेत्र के रहने वाले हैं।

बुलडोजर नीति बनी खौफ का पर्याय
धर्मनगरी को कलंकित करने वालों पर कानून का दोतरफा चाबुक चला है। पुलिस ने दुष्कर्मियों को गिरफ्तार कर सलाखों में पहुंचा दिया है। अदालत अब उनके गुनाहों की सजा देगी। इधर, गैरकानूनी तरीके से घरों में किए गए निर्माण पर बुलडोजर गरज पड़ा। दुष्कर्मियों के परिवार से छत छिन गई।विज्ञापन

Chitrakoot gangrape case, bulldozers run at the houses of the accused, relatives kept pleading

अपराधियों पर गरज रहा बुलडोजर
यूपी क्षेत्र में लोढ़वारा के पूर्व प्रधान सपा नेता हरिमोहन यादव की बेनामी संपत्ति पर सीएम योगी का बुलडोजर चल चुका है। निखत-अब्बास के गैर कानूनी जेल मिलन कांड में सहयोगी रहे सपा नेता फराज खान के घर पर बुलडोजर चलने की प्रक्रिया शुरू हुई थी, लेकिन समय रहते उसके परिजनों ने वैधानिक कार्रवाई पूरी कर ली। इससे बुलडोजर नहीं चल सका।

Chitrakoot gangrape case, bulldozers run at the houses of the accused, relatives kept pleading

मिन्नतें करते रहे परिजन पर नहीं पसीजे अधिकारी
संतोष के भाई कामता व उसकी मां कहना है कि वह चार भाई हैं, जिसमें तीन भाई इस घर में पत्नी व बच्चों के साथ रहते हैं। आरोपी भाई मां के साथ घर के बगल में बनी कुटिया में रहता है। नियमानुसार कुटिया को गिराया जाना चाहिए। अब वह सब बेघर हो गए हैं। इस घटना से उनका कोई लेना देना नहीं था।

Chitrakoot gangrape case, bulldozers run at the houses of the accused, relatives kept pleading

जिसने गलत किया है, उसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए
इस पुश्तैनी मकान को किसी तरह मेहनत कर पक्का बनवाया था। कुछ इसी तरह अन्य आरोपी मोहित व विनोद के परिजन भी घर गिराए जाने से विचलित रहे। उनका भी यही कहना था कि जिसने गलत कार्य किया है, उसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उनके घरों के छोटे बच्चों व महिलाओं का दोष नहीं है।

Chitrakoot gangrape case, bulldozers run at the houses of the accused, relatives kept pleading
चित्रकूट सामूहिक दुष्कर्म

संत बोले- सजा मिलनी शुरू
वहीं, मामले को लेकर साधु-संतों ने भी न्याय मिलने की बात कही है।भरत मंदिर के महंत दिव्य जीवन दास, जानकी महल के महंत सीताशरण दास व फलाहारी आश्रम के महंत रामप्यारे दास ने कहा कि मंदाकिनी के आंचल को मैला करने वाले पापियों को सजा मिलनी शुरू हो गई है।

Chitrakoot gangrape case, bulldozers run at the houses of the accused, relatives kept pleading
चित्रकूट सामूहिक दुष्कर्म

बुलडोजर चलने का घटना क्रम

  • दुष्कर्म के आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाये जाने की कार्रवाई दोपहर साढ़े बारह बजे शुरु हुई।
  • 12 बजकर 30 मिनट- दस वाहनों में अधिकारी व पुलिस टीम केवटरा नयागांव पहुंचे।
  • 12 बजकर 35 मिनट- सभी तीनों घरों के लोगों को सामग्री लेकर बाहर आने का एनाउंस किया गया।
  • एक बजकर 10 मिनट- आरोपी संतोष के घर पर चला बुलडोजर
  • एक बजकर 25 मिनट- आरोपी मोहित व विनोद के घर भी आसपास बने होने पर वहां भी दूसरा बुलडोजर चलाया गया।
  • दो बजकर 10 मिनट- तीनों घरों पर बुलडोजर चलने की कार्रवाई पूरी हुई।
  • दो बजकर 30 मिनट- पूरी टीम बुलडोजर के साथ लौटकर नयागांव थाना परिसर पहुंची।
Chitrakoot gangrape case, bulldozers run at the houses of the accused, relatives kept pleading
चित्रकूट सामूहिक दुष्कर्म मामला

यह है मामला
चित्रकूट के मध्य प्रदेश थाना क्षेत्र के भरत घाट के पास मंदाकिनी नदी पर नाव में शनिवार देर रात बरौंधा थानाक्षेत्र के एक गांव की किशोरी के साथ पांच नाविकों व उसके प्रेमी ने सामूहिक दुष्कर्म किया था। रविवार को सभी आरोपियों को पकड़कर जेल भेजा जा चुका है। इस घटना को लेकर साधु-संतों, स्थानीय लोगों व श्रद्धालुओं में आक्रोश रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *