ऑस्ट्रेलिया की समांथा स्टोसुर और चीन की झांग शुआई की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में वुमन्स डबल्स का खिताब जीत लिया। दोनों ने हंगरी की टिमिया बाबोस और फ्रांस की क्रिस्टिना म्लाडेनोविच की जोड़ी को 6-3, 6-4 से हराया। यह मुकाबला एक घंटे, 36 मिनट तक चला। स्टोसुर ने इस टूर्नामेंट में 14 साल बाद खिताब जीता। पिछली बार 2005 में उन्होंने अपने ही देश के स्कॉट ड्रैपर के साथ मिलकर मिक्स्ड डबल्स का खिताब जीता था।
वहीं, मेन्स सिंगल्स में सर्बिया के नोवाक जोकोविच तीन साल बाद फाइनल में पहुंच गए। पिछली बार 2016 में उन्होंने ब्रिटेन के एंडी मरे को हराकर खिताब जीता था। जोकोविच ने सेमीफाइनल में फ्रांस के लुकास पाउली को 6-0, 6-2, 6-2 से हराया। रविवार को फाइनल में उनका मुकाबला स्पेन के राफेल नडाल से होगा। दोनों इससे पहले 2012 में भी खिताबी मुकाबला खेल चुके हैं। तब जोकोविच ने नडाल को हराया था। जोकोविच जब भी ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचे हैं, चैम्पियन बने हैं।
- स्टोसुर-झांग की जोड़ी ने वुमन्स डबल्स में बाबोस-क्रिस्टिना की जोड़ी को हराया
- स्टोसुर ने 2005 में स्कॉट ड्रैपर के साथ मिक्स्ड डबल्स खिताब जीता था
- सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने फ्रांस के लुकास पाउली को हराया