उज्जैन :श्री महाकालेश्वर भगवान को बेंगलुरू से आई श्रद्धालु सोनिया मंडोरा ने चांदी की परत चढ़ा बड़ा चौकी अर्पित किया। वह वर्ष में दो-तीन बार बाबा महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन आती हैं। उन्हें यहां असीम शांति और अध्यात्म की साक्षात अनुभूति होती है। गर्भगृह स्थित दो चांदी के स्तम्भ-दीप के मध्य के नाप अनुरूप सागवान की लकड़ी पर शुद्ध चांदी की परत से इसका निर्माण करवाया है। इसमें पांच किलो 100 ग्राम चांदी लगी है। पाटला बनाने की प्रेरणा पं. टोनी गुरुजी से मिली थी।
चांदी के दो चौरसे का भी आया दान
महाराष्ट्र के अहमनगर से आए श्रद्धालु गोविन्द राजेन्द्र मेडेवार ने भगवान श्री महाकाल की सेवा में एक किलो 16 ग्राम चांदी के दो चौरसे अर्पित किए। चौरसे कोठार शाखा में जमा कर दिए गए हैं। श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक आरके तिवारी ने बताया कि दान देने वाले दोनों श्रद्धालुओं को विधिवत रसीद प्रदान की गई।