इंदौर: कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, सहायक आबकारी आयुक्त मनीष खरे, आबकारी कंट्रोल रूम प्रभारी राजीव मुदगल के निर्देशन में यह कार्रवाई चल रही है। वृत प्रभारी राकेशसिंह मण्डलोई के नेतृत्व में टीम गठित कर मुखबिर की सूचना के आधार पर मेनरोड गीता भवन चौराहा के पास एक मोटरसाइकिल को रोका गया। आबकारी दल को देखकर मोटरसाइकिल चालक ने भागने का प्रयास किया लेकिन स्टॉफ की सजगता व तत्परता के कारण मोटरसाइकिल चालक अजय पिता दिलीप सिंह निवासी धमनई को पकड़ लिया गया। विधिवत तलाशी लेने पर मोटरसाइकिल चालक से एक बैग में विदेशी मदिरा की 12 बोतल, कुल 9 बल्क लीटर मदिरा बरामद हुई। आरोपी को गिरफ्तार कर म.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
इसके अतिरिक्त एक अन्य कार्यवाही में प्रभारी लक्ष्मीकांत रामटे के द्वारा गश्त के दौरान अन्नपूर्णा रोड पर एक मोटरसाइकिल को रोककर चालक विनोद पिता देवीसिह निवासी छोटा बांगड़दा से एक प्लास्टिक के बैग में देशी शराब मसाला की कुल 02 पेटी, कुल 18 बल्क लीटर शराब जब्त कर आबकारी 34 (1) के तहत प्रकरण कायम किया गया। कार्यवाही में आरक्षक तरुण जाट, सतेज कोपरगांवकर, मुख्य आरक्षक रवि कौशल का विशेष योगदान रहा।