G-20: दो दिवसीय ‘थिंक-20’ बैठक भोपाल में आज से शुरू, देश-विदेश से आए 300 से अधिक विषय विशेषज्ञ लेंगे हिस्सा

भोपाल: आज (सोमवार) से जी-20 के तहत दो दिवसीय ‘थिंक-20’ बैठक शुरू होगी। कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में सीएम शिवराज सिंह चौहान जी-20 के अंतर्गत थिंक-20 की दो दिवसीय बैठक का शुभारंभ करेंगे। इसमें पर्यावरण सम्मत जीवन-शैली व नैतिक मूल्य तथा मंगलमय युक्त वैश्विक सुशासन विषय पर देश-विदेश से आए 300 से अधिक मंत्री, बुद्धिजीवी और विषय-विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम के पहले दिन 13 सत्र व 2 ब्रीफिंग क्लस्टर का आयोजन किया जाएगा।

शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम की समीक्षा की
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को दो दिवसीय बैठक की तैयारियों की समीक्षा की, जिसमें भारत के बुद्धिजीवियों और अधिकारियों के अलावा विभिन्न देशों के 94 प्रतिनिधि शामिल होंगे। उद्घाटन सत्र में मुख्य वक्ता एशियाई विकास बैंक संस्थान, टोक्यो के डीन और सीईओ तेत्सुशी सोनोबे होंगे।

विशेष वक्ता इंडोनेशिया के राजनीतिक कार्य, विधि, सुरक्षा एवं नेशनल डेवलपमेंट प्लानिंग मंत्रालय के उप मंत्री स्लेमेट सोएदारसोनो, भारत से जी-20 के मुख्य समन्वयक हर्षवर्धन शृंगला एवं नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी होंगे। इस सेशन का विषय प्रवर्तन डायरेक्टर जनरल, रिसर्च एण्ड इन्फार्मेशन सिस्टम फॉर डेवलपिंग कन्ट्रीज (आरआईएस) सचिन चतुर्वेदी और टी-20 चेयर एण्ड डायरेक्टर जनरल एमपीआईडीएसए एम्बेसडर सुजोन चिनाय करेंगे।

इन विषयों पर होगी चर्चा
17 जनवरी को राज्यपाल मंगूभाई पटेल के भाषण के साथ समापन सत्र होगा। पहले दिन संस्थागत ढांचे, भविष्य में निवेश के रूप में बच्चों में निवेश, लचीले शहरों और समाजों का वित्तपोषण, आर्थिक व्यवस्था परिवर्तन और एक स्वास्थ्य कल्याण और पारंपरिक चिकित्सा सहित विभिन्न विषयों पर 10 समानांतर सत्र भी होंगे।

यूक्रेन संकट से हुई ईंधन और भोजन की कमी
रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए भारत की जी20 प्रेसिडेंसी के मुख्य समन्वयक हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि यह विश्व स्तर पर और भारत दोनों में बहुत महत्वपूर्ण समय है। कोविड-19 महामारी द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था के लिए सबसे बड़ा झटका रही है और जितनी जल्दी वे इससे उबरे थे, यूक्रेन संकट है जिसके परिणामस्वरूप ईंधन और भोजन की कमी हो गई है और दुनिया भर में मुद्रास्फीति बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि यह पूरी दुनिया के लिए बड़ी चिंता का समय है।

ये होंगे शामिल
इसमें 14 जी-20 देश, बांग्लादेश, नेपाल और श्रीलंका समेत दक्षिणी एशिया के 3 देशों समेत अन्य देशों व यूएनडीपी और यूनिसेफ के प्रतिनिधि शामिल होंगे। यूनिसेफ के प्रतिनिधि यासूमासा किमोर ने बताया कि यूनिसेफ जी-20 का वैश्विक स्तर पर समर्थन कर रहा है। थिंक-20 में शामिल होने वाले अतिथि बैठक के बाद भोपाल के ट्राइबल म्यूजियम का भ्रमण करेंगे और संग्रहालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होंगे।

आपत्तिजनक भाषा के इस्तेमाल पर शिवराज ने जताई नाराजगी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में करणी सेना के विरोध प्रदर्शन के दौरान उनके और उनके परिवार के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा के इस्तेमाल पर रविवार को नाराजगी जताई। विभिन्न मांगों को लेकर भोपाल में विरोध प्रदर्शन के दौरान चौहान के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाने के आरोप में पुलिस ने बीते बृहस्पतिवार को करणी सेना कार्यकर्ता ओकेंद्र राणा (30) को हरियाणा के भिवानी स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया था। कुछ दिन पहले भोपाल के भेल टाउनशिप के जंबोरी मैदान में सीएम के खिलाफ अभद्र भाषा में नारे लगाते एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था।

  • सम्बंधित खबरे

    5 हजार करोड़ का फिर कर्ज लेगी मोहन यादव सरकार, 11 महीने में 40 हजार 500 करोड़ का लोन ले चुकी MP Government 

    भोपाल। मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार एक बार फिर 5 हजार करोड़ रुपए का कर्ज लेने जा रही है। यह ऋण 26 नवंबर को ई ऑक्शन के जरिए स्टाक गिरवी रखकर लिया…

    मध्य प्रदेश के 21 जिलों में नई तकनीक से बनेंगी सड़कें, जिलों में 41 सड़कों का हुआ चयन

    भोपाल मध्य प्रदेश में जल्द ही सड़कें और मजबूत बनेंगी। पीडब्ल्यूडी खराब सड़कों की समस्या से निपटने के लिए व्हाइट टॉपिंग तकनीक अपना रहा है। इस तकनीक से बनी सड़कें ज़्यादा…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    व्यापार

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा
    Translate »
    error: Content is protected !!