इंदौर:इंदौर के मेटलमेन ग्रुप के डायरेक्टर विजय सोनी पिता स्वर्गीय जनक राज सोनी निवासी मनोरमा गंज इंदौर को विशेष न्यायाधीश( सी.बी.आई) न्यायालय के विशेष न्यायाधीश द्वारा 1 लाख रुपए की सक्षम जमानत और इतनी ही राशि के बंध पत्र पर अग्रिम जमानत का लाभ दिनांक 4 जनवरी- 2023 को दिया!
बैंक ऑफ बड़ौदा सियागंज ब्रांच इंदौर द्वारा दी गई क्रेडिट सुविधाओं का दुरुपयोग कर बैंक को करीब 26.41 करोड़ रुपये का नुकसान करना पाए जाने से बैंक के चीफ मैनेजर द्वारा सी बी आई को को दिए गए शिकायती आवेदन पर से मेसर्स सोनी इस्पात लिमिटेड (प्रमोटेड बाई – मेटलमेन ग्रुप इंदौर) के डायरेक्टर राजीव लोचन सोनी और विजय सोनी के अलावा मेसर्स फास्ट कास्ट इंडिया लिमिटेड एवं मेसर्स ओ टी पी एल, अनिल काले मनोहर लाल एवं प्रमेन्द्र सिंघल के खिलाफ भादवि की धारा 409,420, 120 b के साथ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13(1) (d )और 13 (2) के तहत सी बी आई ने दर्ज की थी!
सोनी इस्पात लिमिटेड द्वारा मेसर्स फास्ट कास्ट इंडिया लिमिडेट को फर्जी बिल बनाकर दिए जाते थे जिसके आधार पर मेसर्स फास्ट कास्ट द्वारा बैंक से लेटर ऑफ क्रेडिट के जरिए करोड़ों रुपये प्राप्त कर लिए जाते थे! और कुछ समय बाद उन करोड़ों रुपये को वापस मेसर्स सोनी इस्पात लिमिटेड में ट्रांसफ़र कर दिया जाता था!