उज्जैन:मध्यप्रदेश के इंदौर में 8, 9 और 10 जनवरी को प्रवासी भारतीय सम्मेलन आयोजित हो रहा है। इसके बाद 11, 12 और 13 जनवरी को जी-20 समिट भी आयोजित होगा। इस दौरान बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीय और फॉरेन डेलीगेट्स इंदौर पहुंचेंगे।
इंदौर पहुंचने वाले सभी अतिथि उज्जैन आकर महाकाल लोक एवं भगवान महाकालेश्वर, कालभैरव और अन्य देवस्थानों का भ्रमण करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश हैं कि विदेश से आने वाले अतिथियों का अतिथि सत्कार परम्परा के अनुरूप भव्य स्वागत किया जाए और उन्हें महाकाल लोक का भ्रमण कराया जाए।
बता दें कि इस सिलसिले में अतिथि सत्कार की तैयारियों को अन्तिम रूप देने एवं दिशा-निर्देश देने के लिए कलेक्टर आशीष सिंह ने अधिकारियों के साथ महाकाल लोक एवं भगवान महाकालेश्वर मन्दिर का भ्रमण किया।
डेडीकेटेड ई-कार्ट लगाने के दिए आदेश…
प्रवासी भारतीयों के लिए मन्नत गार्डन पार्किंग एवं त्रिवेणी संग्रहालय पर हेल्प डेस्क और रिसेप्शन काउंटर स्थापित करने के लिए कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया है। रिसेप्शन काउंटर पर गाइड उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिए गए हैं। कलेक्टर ने इसी के साथ अतिथियों को महाकाल लोक का भ्रमण कराने और महाकालेश्वर मन्दिर तक ले जाने के लिए डेडिकेटेड ई-कार्ट लगाने के लिए कहा है। कलेक्टर ने सभी प्रकार की आवश्यक सुविधाएं जुटाने के निर्देश देते हुए सात जनवरी से लेकर 11 जनवरी तक व्यवस्थाएं निरन्तर रखने के लिए कहा है।