हिमाचल की सर्द हवाओं से ठिठुरा मध्यप्रदेश, सताएगी शीतलहर, कई क्षेत्रों में फिर बदलेगा मौसम

इंदौर ग्वालियर भोपाल मध्यप्रदेश मुरैना

भोपाल: मध्य प्रदेश के कई जिलों से आसमान में बादल छटने लगे हैं। इसके साथ ही मौसम साफ हो रहा, मौसम साफ होने के कारण तापमान में भारी गिरावट देखी गई है। पिछले कुछ दिनों की तुलना में तापमान में तेजी से गिरावट जारी है। 2 दिन तक न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी जाएगी। कई जिलों में मौसम तत्काल बदलने का पूर्वानुमान जताया गया है। मौसम विभाग द्वारा इसके लिए संकेत दिए गए हैं।

प्रदेश के कई जिलों में कड़ाके की ठंड शुरू
वहीं प्रदेश में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। मौसम विभाग द्वारा के जिलों में शीतलहर का भी पूर्वानुमान जताया गया, रात का तापमान 5 डिग्री तक पहुंच गया है वहीं दिन के तापमान में भी तीन से चार फीसद की गिरावट देखी जा रही है। रात में और अधिक ठंड बढ़ने की संभावना जताई गई है। हिमालय में बर्फबारी के कारण बर्फीली हवा प्रदेश के अंदर प्रवेश कर रही है। जिसके कारण 1 सप्ताह तक तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा।

कश्मीर की सर्द हवाओं से MP में बढ़ी ठिठुरन
दिसंबर के तीसरे सप्ताह में MP का ग्वालियर चंबल अंचल कड़ाके की सर्दी से जूझ रहा है. उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं ने ग्वालियर चंबल अंचल में ठिठुरन बढ़ा दी है. कश्मीर और हिमाचल प्रदेश की तरफ से 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ग्वालियर चंबल अंचल में हवा आ रही है.इन सर्द हवाओं के कारण ना सिर्फ मौसम सर्द हो गया है बल्कि कोहरे और धुंध का असर भी लगातार बढ़ रहा है. बढ़ती सर्दी के कारण ग्वालियर में रात का तापमान भी लगातार गिर रहा है. बीती रात का पारा 2 डिग्री लुढ़क कर 6 डिग्री पर पहुंच गया है. दिन में भी सर्द हवाओं के कारण पारा लगातार गिर रहा है. सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान 25 डिग्री रहा जो सामान्य से 2 डिग्री कम था.

कुछ जिलों में तेजी से तापमान में बढ़ोतरी
मध्य प्रदेश मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो आज 20 दिसंबर को पूरे मध्यप्रदेश के रात के तापमान में गिरावट देखी जाएगी। पूरे दिन मौसम शुष्क बना रहेगा। कई जिलों में गरज चमक के साथ तेज हवाएं चलने का भी पूर्वानुमान जारी किया गया है। सभी संभागों के जिलों में दोपहर में तेज धूप खिली रहेगी जबकि भोपाल नर्मदा पुरम सहित चार संभाग में न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। ग्वालियर चंबल सहित सागर संभाग के जिलों में तापमान में वृद्धि का पूर्वानुमान जताया गया है। कुछ जिलों में तेजी से तापमान में बढ़ोतरी के भी आसार जताए गए हैं।

ठंड के लिए लोगों को जनवरी तक का इंतजार
चक्रवाती तूफान का असर थमने के बाद अब बादल छटने लगे हैं, साथ ही सर्दी में इजाफा देखने को मिल रहा है। 3 दिन से तापमान में गिरावट जारी है। इसी बीच कोई सिस्टम सक्रिय नहीं होने की वजह से मौसम में नमी नहीं रहेगी। जिसके कारण तापमान में और अधिक गिरावट देखी जाएगी। हालांकि पिछले साल की तुलना में इस बार ठंड काफी कम पड़ रही है। अभी ठंड के लिए लोगों को जनवरी तक का इंतजार करना पड़ेगा।

जिलों में गिरता तापमान
नौगांव उमरिया जैसे शहरों में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है जबकि राजधानी भोपाल सहित ग्वालियर, जबलपुर में भी न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया है। उत्तर की तरफ से आने वाली ठंड और शुष्क हवा की वजह से कई जिलों में तापमान में गिरावट जारी है। जिससे मौसम में लगातार बदलाव देखे जा रहे हैं।

21 से 23 दिसंबर के बीच प्रदेश के कुछ हिस्से में बूंदाबांदी की संभावना
मौसम प्रणाली की बात करें तो 21 से 22 दिसंबर के बीच प्रदेश के कुछ हिस्से में बूंदाबांदी की संभावना बन रही है। दरअसल अरब के सागर में एक लो प्रेशर डिप्रेशन में बदला है। जिसके कारण उधर के बादल इस तरफ बढ़ रहे हैं। उत्तर की तरफ बढ़ने के कारण कई क्षेत्रों में बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा बादल छाए रहेंगे। तेज हवा चलने का भी पूर्वानुमान जारी किया गया है। हालांकि जनवरी-फरवरी मौसम प्रणाली सक्रिय हो गई। बावजूद इसके ठंड में इजाफा देखने को मिलेगा कुछ हिस्से में बारिश के साथ साथ ओले गिरने की संभावना भी जताई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *