अहमदाबाद | अहमदाबाद के ओगणज में 15 दिसंबर से प्रमुख स्वामी महाराज जन्म शताब्दी महोत्सव का प्रारंभ होगा| इस महोत्सव में देश विदेश से लाखों लोगों के आने की संभावना| सामान्य लोगों के लिए महोत्सव 15 दिसंबर से खुलेगा| उससे पहले 14 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जन्म शताब्दी महोत्सव का शुभारंभ करेगा| बुधवार की शाम पीएम मोदी अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से सीधे ओगणज जाएंगे| ओगणज में बनाए गए प्रमुख स्वामी महाराज नगर में बीएपीएस के प्रमुख महंत स्वामी की उपस्थिति में 5.30 बजे महोत्सव का उदघाटन करेंगे| 30 दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में भारत समेत दुनिया के कई देशों से लाखों लोग आएंगे| प्रमुख स्वामी महाराज के जीवन कार्य और संदेश को केन्द्र में रखकर प्रत्येक दिन के विभिन्न विषय निर्धारित किए गए हैं| इसकेअलावा रोज मध्याह्न को अलग अलग महिला कार्यक्रम सुबह विभिन्न विषयों पर एकेडेमिक कांफ्रेंस और एसोसिएशन की कांफ्रेंस जैसे कार्यक्रम होंगे| 30 दिन के कार्यक्रमों में 14 दिसंबर को प्रमुख स्वामी महाराज शताब्दी महोत्सव का उदघाटन होगा| 15 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय मानव उत्कर्ष सम्मेलन का उदघाटन होगा| 16 दिसंबर को संस्कृति दिन 17 दिसंबर को पराभक्ति दिन 18 दिसंबर को मंदिर गौरव दिन 19 दिसंबर को गुरुभक्ति दिन 20 दिसंबर को संवादिता दिन 21 दिसंबर को समरसता दिन 22 दिसंबर को आदिवासी गौरव दिन 23 दिसंबर को अध्यात्म और स्वास्थ्य दिन 24 दिसंबर को व्यसन मुक्ति जीवन परिवर्तन दिन 25 दिसंबर को राष्ट्रीय सम्मेलन 26 दिसंबर को स्वामीनारायणीय संत साहित्य लोकसाहित्य दिन 27 दिसंबर को विचरण स्मृति दिन 28 दिसंबर को सेवा दिन 29 दिसंबर को पारिवारिक एकता दिन 30 दिसंबर को संस्कार एवं शिक्षा दिन 31 दिसंबर को दर्शन शास्त्र दिन 1 जनवरी 2023 को बाल युवा कीर्तन आराधना 2 जनवरी को बाल संस्कार दिन 3 जनवरी को युवा संस्कार दिन 4 जनवरी को गुजरात गौरव दिन 5 जनवरी को महिला दिन 6 जनवरी को बीएपीएस खाडी देश दिन 7 जनवरी बीएपीएस नोर्थ अमेरिका दिन 8 जवरी को बीएपीएस यूके-यूरोप दिन 9 जनवरी को बीएपीएस आफ्रीका दिन 10 जनवरी को महिला दिन 11 जनवरी को बीएपीएस एशिया पेसिफिक दिन 12 जनवरी को अक्षरधाम दिन 13 जनवरी को संत कीर्तन आराधना और 15 जनवरी को प्रमुख स्वामी महाराज शताब्दी महोत्सव मनाया जाएगा|
भारत की प्राण शक्ति बहुत से लोगों को दिखाई नहीं देती: आरएसएस प्रमुख
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने मंगलवार को कहा कि भारत के पास अपनी प्राण शक्ति है, लेकिन यह कई लोगों को दिखाई नहीं देती क्योंकि उनकी…