कांग्रेस की उम्मीदों के विपरीत गुजरात के नतीजे आए नेताओं को स्वीकारना पड़ेगा: गोहिल

Uncategorized राजनीति

अहमदाबाद | गुजरात में रिकार्ड जीत के बाद भाजपा नए सरकार की गठन की तैयारियों में है| वहीं कांग्रेस इस शर्मनाक हार को पचा नहीं पा रही है और इसका ठीकरा दूसरे पर फोड़ रही है| इस बीच अहमदाबाद पहुंचे कांग्रेस के राज्यसभा सांसद शक्तिसिंह गोहिल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि गुजरात में कांग्रेस ने कभी सोचा नहीं था ऐसे चुनाव के नतीजे आए हैं और इस हार का ठीकरा किसी के सिर फोड़ने के बजाए पार्टी नेताओं को इसे स्वीकार करना चाहिए| उन्होंने कहा कि विजय के कई बाप होते हैं और पराजय अनाथ होती है| लेकिन मैं कांग्रेस की हार को स्वीकार करता हूं| जनता का सहयोग और प्रेम कांग्रेस के साथ जरूर था लेकिन वह किन्हीं कारणों से वोट में तब्दील नहीं हो पाया| भाजपा विरोधी वोटों का विभाजन भी कांग्रेस की हार का बड़ा कारण है| किसी ने एनालिसिस करके बताया कि आदिवासी बहुल क्षेत्र के 27 सीटों पर अगर आम आदमी पार्टी ने वोटों का विभाजन नहीं किया होता तो भाजपा के खाते में केवल 8 सीटें जातीं| आम आदमी पार्टी को लेकर गोहिल ने कहा कि उसके आने से कांग्रेस को बड़ा नुकसान हुआ है लेकिन भाजपा को फायदा हुआ है| उन्होंने कहा कि एक बात बार बार लिखकर दी जाती थी कि कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीतेगी ऐसा कर गलत परसेप्शन पैदा किया था| इससे स्पष्ट है कि भाजपा को खुद के जीतने से कहीं अधिक कांग्रेस को हराने में रुचि थी| हांलाकि इन सभी बातों की चर्चा करने के बजाए मैं प्रचंड जीत के लिए भाजपा को बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि वह जनता की समस्याओं का समाधान करेगी| आम लोगों से जुड़े प्रश्न के जवाब में शक्तिसिंह गोहिल ने कहा कि राज्य में सरकारी भर्तियों के लिए होनेवाली परीक्षा के पेपर लीक होने की घटनाएं बंद होनी चाहिए| नर्मदा का पानी 19 लाख हेक्टर क्षेत्र में पहुंचाने की जरूरत है जो केवल 9 लाख हेक्टर तक पहुंच पाया है| किसानों की समस्या के साथ ही कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना का भी समाधान होना चाहिए| गौचर आंगनवाडी से लेकर विधाओं के पेंशन इत्यादि सभी प्रश्नों का निपटारा करने की दिशा में भाजपा को काम करना चाहिए|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *