इंदौर :पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी की 105 वी जयंती के अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने कहा कि इंदिरा जी का जन्म 19 नवंबर 1917 को पंडित जवाहरलाल नेहरु जी के घर पर हुआ था। श्रीमती गांधी 1966 में देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनी और 1977 तक लगातार तीन बार प्रधानमंत्री के रूप में भारत का नेतृत्व किया।
श्रीमती गांधी ने वर्ष 1969 में बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया, पाकिस्तान के दो टुकड़े कर बांग्लादेश का निर्माण किया जिससे उनकी कूटनीति क्षमता उजागर हुई।
भारत जोड़ो यात्रा के संबंध में बाकलीवाल ने कहा कि राहुल गांधी जी द्वारा निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा 28 नवंबर को इंदौर में प्रवेश करेगी। यह यात्रा इंदौर में तीन दिन रहेगी,इंदौर में इस यात्रा का ऐतिहासिक स्वागत हो, इसके लिए शहर कांग्रेस ने पूरी तरह से तैयारी कर ली है। अलग-अलग कमेटियां बनाकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को एवं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है।और भी कोई कांग्रेस पार्टी के सदस्य अगर कोई ज़िम्मेदारी लेना चाहे गांधी भवन में नोट करवा सकते है।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सदाशिव यादव ने प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के पश्चात इंदिरा जी के योगदान के बारे में बताया और कहा कि राहुल गांधी जी की यात्रा 28 तारीख को महू से शुरू होगी महू में आमसभा भी होगी पश्चात यात्रा इंदौर के लिए रवाना होगी मेरा सभी कांग्रेस जनों से आग्रह है कि यात्रा का अनुशासन में रहकर कर स्वागत करे।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव ने भी प्रतिमा पर मल्यार्पण किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से अर्चना जायसवाल,राजेश चोकसे,गिरधर नागर,अनिल यादव,हलीमा बी,किरण जिरेती,मनीषा शिरदोंकर, जया तिवारी,पार्षद रुबीना इकबाल खान,सोनाली मिमरोट,देवेंद्र सिंह यादव,अरविंद बागड़ी,शैलेश गर्ग,ठाकुर जितेन्द्र सिंह,जिला सेवादल अध्यक्ष राकेश सिलावट,कपिल सोनकर,सच सलूजा,विवेक खंडेलवाल,गिरीश जोशी,मेहमूद कुरेशी,धर्मेंद्र गेंदर,अनूप शुक्ला,सुबूर एहमद गोरी,गोपाल कोडवानी,सन्नी राजपाल,श्याम अग्रवाल,तेज प्रकाश राणे, सत्यनारायण सलवाडिया,राम यादव,जगदीश जाम्बेकर,विकास जोशी,पीताम्बर यादव,सुनील यादव,जगदीश शिवहरे,इसरार खान,नसरीन अली,गिरीश चीतले,अजय सितलानी,घनश्याम जोशी,दिलीप कौशल,रवि गुरनानी, शेलु सेन,पुखराज राठौर,स्वप्निल कामले,सचिन सिलावट,गंगेश हटकर, बादशाह मिमरोट,धर्मेंद्र बड़े एवम जौहर मानपुरवाला सहित अनेक कांग्रेस जन उपस्थित थे।
अंत में शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई एवं राहुल गांधी जी की यात्रा मैं अनुशासन में रहकर स्वागत करने की भी शपथ दिलाई।श्रीमती अर्चना जयसवाल ने जो महिलाएं वर्षों से कांग्रेस के लिए का कार्य कर रही है उनका सम्मान किया।
यूरेशियन समूह ने दी भारत को उच्चतम रेटिंग, कहा आतंकवाद मिटाने में अहम भूमिका निभाई
इंदौर में 41वीं ईएजी प्लेनरी बैठक का गरिमामय शुभारंभ हुआ। वेलकम सेशन में EAG के अध्यक्ष एवं विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में मध्य प्रदेश के नगरीय विकास…