मुंबई: भारतीय करेंसी रुपया आज रिकॉर्ड निचले स्तर तक गिर गया है और इसने पहली बार ओपनिंग में डॉलर के मुकाबले 82 का स्तर भी तोड़ दिया है. रुपया आज शुरुआती कारोबार में 82.20 रुपया प्रति डॉलर के लेवल पर आ गया है और इसमें 33 पैसे या 0.41 फीसदी की जबरदस्त गिरावट देखी जा रही है. अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अधिकारियों के कल रात दिए गए बयानों से डॉलर की कीमतों में उछाल आया है और ये जोरदार गिरावट दिखा रहा है.
इस साल रुपये में 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट
इस कैलेंडर ईयर में भारतीय रुपये में 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई है और ये साल 2022 में 10.60 फीसदी टूट चुका है. अमेरिकी फेडरल रिजर्व के इस साल लगातार ब्याज दरों के बढ़ाने के चलते डॉलर लगातार मजबूत हो रहा है और इसके चलते इमर्जिंग मार्केट्स की करेंसी के साथ इंडियन रुपी भी गिरावट ही दिखाता जा रहा है.
वहीं, इससे पहले गुरुवार को कच्चे तेल की कीमतों और डॉलर सूचकांक में मजबूती से अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया गुरुवार को 55 पैसे गिरकर 82.17 प्रति डॉलर के सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंच गया. भारतीय मुद्रा डॉलर की तुलना में पहली बार 82 प्रति डॉलर के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे बंद हुई. तेल आयातकों की भारी डॉलर की मांग और ब्याज दरों में बढ़ोतरी की बढ़ती आशंकाओं का भी स्थानीय मुद्रा पर असर पड़ा.
बीते मंगलवार को रुपया 81.62 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था जबकि बुधवार को दशहरा के अवसर पर बाजार बंद रहा था. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के विदेशी मुद्रा एवं सर्राफा विश्लेषक गौरांग सोमैया ने कहा, ‘मंगलवार को रुपये में थोड़ी मजबूती देखी गई थी लेकिन आज फिर ये कमजोर हो गया. अमेरिकी डॉलर में मजबूती आने से रुपये में गिरावट देखी गई. दरअसल, अमेरिका में सेवा पीएमआई और निजी नौकरियों के आंकड़े उम्मीद से बेहतर रहने से डॉलर को मजबूती मिली.