इंदौर। मध्यप्रदेश की औद्योगिक राजधानी इंदौर के प्रसिद्ध उद्योगपति मनीष लुल्ला ने बुधवार अलसुबह फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मनीष लुल्ला प्रदेश के जानेमाने बेकरी कारोबारी हैं। मनीष ने अपने घर के जिस कमरे में फांसी लगाई उसको पुलिस ने सील कर दिया है। अभी आत्महत्या के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस के अनुसार पलासिया थाना पुलिस के अनुसार परिजनों को जैसेे ही यह पता चला कि मनीष ने फांसी लगा ली है। परिजन उन्हें एबी रोड स्थित निजी अस्पताल ले गए। जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों के बयान नहीं लिए है, इसलिए खुदकुशी की फिलहाल वजह का खुलासा नहीं हो सका है। मनीष ने खुदकुशी क्यों की, इसके पारिवारिक कारण या दूसरी क्या वजह रहीं, पुलिस ने इन विन्दुओं पर जांच शुरू कर दी है। हम बता दें कि मनीष पिता रमेश लुल्ला एबी रोड़ स्थित बाइब्रेंट टावर की चौथी मंजिल पर रहते थे। उनके शहर में केक्स एंड क्राफ्ट के नाम से कईं शोरूम हैं। रमेश लुल्ला यशवंत क्बल के भी सदस्य रहे हैं।
यूरेशियन समूह ने दी भारत को उच्चतम रेटिंग, कहा आतंकवाद मिटाने में अहम भूमिका निभाई
इंदौर में 41वीं ईएजी प्लेनरी बैठक का गरिमामय शुभारंभ हुआ। वेलकम सेशन में EAG के अध्यक्ष एवं विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में मध्य प्रदेश के नगरीय विकास…