उज्जैन। महाकाल कॉरिडोर के पहले चरण में हुए निर्माण का लोकार्पण करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर को उज्जैन आएंगे. पीएम मोदी का यह 1 महीने में दूसरा मध्य प्रदेश दौरा होगा. लाल बहादुर शास्त्री, मोरारजी देसाई, राजीव गांधी के बाद पीएम मोदी चौथे ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो बाबा महाकाल के दर्शन करेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी के उज्जैन आने का कार्यक्रम तय होते ही प्रशासन ने भी कॉरिडोर को लेकर अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. कॉरिडोर का लोकार्पण करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में पूजा-अर्चना भी करेंगे. महाकाल परिसर के विस्तारीकरण का कार्य दो चरणों में पूरा किया जाना है. जिसमें 700 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च कर पहले चरण का कार्य अंतिम पड़ाव पर है.
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj द्वारा सोमवार को महाकाल कॉरिडोर का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सांसद श्री अनिल फिरोजिया उच्च शिक्षा मंत्री @DrMohanYadav51 अन्य जनप्रतिनिधि तथा प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। @JansamparkMP pic.twitter.com/VcHsmYQGJp
— JD Jansampark Ujjain (@jd_ujjain) September 19, 2022