इंदौर :मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री इन दिनों एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई में वह कोई ढील नहीं दे रहे हैं। हाल ही में झाबुआ एसपी को हटाने के बाद अब जिले के कलेक्टर सोमेश मिश्रा को भी हटा दिया गया है। कहा जा रहा है कि झाबुआ के दौरे के दौरान सीएम को भ्रष्टाचार की गंभीर शिकायतें मिली थी। साथ ही सरकारी कामकाज पर भी सवाल उठाए गए थे। इन्ही शिकायतों के चलते कलेक्टर पर गाज गिरी है। सोमेश मिश्रा की जगह रजनी सिंह को जिले का कलेक्टर बनाया गया है।
दरअसल, सोमवार को सीएम शिवराज झाबुआ दौरे पर थे। दौरे से पहले जिले के एसपी अरविंद तिवारी का छात्र से अभद्रता करने का ऑडियो वायरल हुआ था। इस ऑडियो को लेकर सीएम ने वर्चुअल मीटिंग में एसपी को सस्पेंड कर जांच के आदेश दिए थे। जांच में एसपी की आवाज की पुष्टि होने के बाद उन्हें तुरंत हटा दिया गया था।
संभागायुक्त कार्यालय इंदौर में अपर आयुक्त के पद पर पदस्थ रजनी सिंह ,संभागायुक्त डॉक्टर पवन कुमार शर्मा से मुलाक़ात के पश्चात कलेक्टर झाबुआ के पद पर ज्वाइनिंग हेतु झाबुआ रवाना हो गई हैं।उल्लेखनीय है कि वर्ष 2013 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्रीमती रजनी सिंह के पति राघवेंद्र सिंह आलीराजपुर ज़िले के कलेक्टर हैं। रजनी सिंह मूल रूप से मध्य प्रदेश के सतना ज़िले के निवासी हैं।