साल 1952 में एशियाई चीतों के विलुप्त होने के बाद से चीतों को फिर से भारत में स्थापित करने की योजना
2010 में भारतीय वन्य जीव संस्थान ने भारत में चीता पुनर्स्थापना के लिए संभावित क्षेत्रों का सर्वेक्षण किया, जिसमें कूनो नेशनल पार्क भी शामिल था
750 वर्ग किलोमीटर में दो दर्जन चीतों के रहवास के लिए कूनो नेशनल पार्क उपयुक्त पाया गया.
अब 3 हजार वर्ग किलोमीटर वन क्षेत्र और श्योपुर-शिवपुरी जिलों में चीते कर सकेंगे स्वंच्छद विचरण
कूनो में विभिन्न प्रकार की 174 पक्षियों की प्रजातियां भी मौजूद हैं.
सैंकड़ो वन्यजीवों की प्रजातियों के साथ 12 दुर्लभ प्रजातियां भी कूनो को सुशोभित करती हैं